रायबरेली में अवैध खनन में दो मजदूर मरे, प्रशासन पर उठे गंभीर सवाल

Anchal Sharma
3 Min Read
naseerabad majdur maut

नसीराबाद में ईदगाह के पास गड्ढा धंसने से बड़ा हादसा, एक मजदूर गंभीर घायल

डिजिटल डेस्क | आंचलिक ख़बरें 

नगर पंचायत नसीराबाद में ईदगाह के पास अवैध खनन के दौरान दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद प्रशासनिक लापरवाही को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

कैसे हुआ हादसा

बुधवार को कस्बे के वार्ड नंबर तीन, मोहल्ला पुरानी कोठी निवासी श्रमिक ब्रजेश कुमार कोरी (22), इरफान (24), ब्रजलाल (60) और रोहित ईदगाह के पास एक व्यक्ति की निजी जमीन पर फावड़े से मिट्टी खोदकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में भर रहे थे। बताया जा रहा है कि बीते लगभग एक माह से जेसीबी मशीन द्वारा लगातार खनन किया जा रहा था, जिससे वहां गुफानुमा करीब 20 फुट गहरा गड्ढा बन गया था।

मिट्टी धंसने से चार मजदूर दबे

खुदाई के दौरान अचानक ऊपर से मिट्टी का बड़ा हिस्सा भरभराकर नीचे गिर गया और चारों श्रमिक गड्ढे में दब गए। शोर सुनकर आसपास मौजूद अन्य मजदूर मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नसीराबाद पहुंचाया गया।

दो की मौत, एक गंभीर

चिकित्सकों ने ब्रजेश कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं बृजलाल और इरफान की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान बृजलाल की भी मौत हो गई। इरफान का इलाज जारी है। रोहित को हल्की चोटें आई थीं, प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।

ट्रैक्टर चालक फरार

थानाध्यक्ष पवन कुमार सोनकर ने बताया कि घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है।

प्रशासनिक जांच और कार्रवाई

सलोन एसडीएम चंद्र प्रकाश गौतम के निर्देश पर तहसीलदार रिचा सिंह, कानूनगो अमर बहादुर सिंह और क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके की जांच कर रिपोर्ट एसडीएम को सौंप दी है।
जानकारी के अनुसार खनन अधिकारी सुरेश कुमार की तहरीर पर गाटा संख्या 1294 व 1295 के भूस्वामियों के खिलाफ अवैध खनन का मामला दर्ज किया गया है।

प्रशासन पर उठे सवाल

लगभग एक माह से चल रहे अवैध खनन और 20 फुट गहरे गड्ढे के बावजूद समय रहते कार्रवाई न होने से स्थानीय प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। हादसे ने अवैध खनन पर निगरानी व्यवस्था की पोल खोल दी है।

Share This Article
Leave a Comment