देवास में अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम पर हंगामा, दंपति ने खुद को लगाई आग

Anchal Sharma
2 Min Read
dewas news

कार्रवाई के दौरान बेकाबू हुए हालात, जेसीबी पर पथराव के बाद टीम को लौटना पड़ा

डिजिटल डेस्क | आंचलिक ख़बरें 

देवास के सतवास नगर के वार्ड क्रमांक 5 में बुधवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई उस समय हंगामे में बदल गई, जब मकान मालिक और उसकी पत्नी ने विरोध स्वरूप खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया।

कार्रवाई के दौरान दंपति ने उठाया खौफनाक कदम

जानकारी के अनुसार तहसीलदार अरविंद दिवाकर नगर परिषद एवं पुलिस बल की संयुक्त टीम के साथ अतिक्रमण हटाने मौके पर पहुंचे थे। कार्रवाई शुरू होते ही मकान मालिक संतोष व्यास और उसकी पत्नी ने अचानक खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। आग लगते ही मौके पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई।

उग्र भीड़ ने जेसीबी पर किया पथराव

घटना के बाद आक्रोशित भीड़ उग्र हो गई और नगर परिषद की जेसीबी मशीन पर पथराव कर दिया। हालात बिगड़ते देख तहसीलदार, नगर परिषद और पुलिस की संयुक्त टीम को मौके से पीछे हटना पड़ा।

नाली अतिक्रमण को लेकर दर्ज हुई थी शिकायत

वार्ड क्रमांक 5 निवासी मोहनदास पिता रामदास बैरागी ने तहसीलदार को आवेदन देकर शिकायत की थी कि उनके पड़ोसी संतोष व्यास ने सार्वजनिक नाली पर अतिक्रमण कर मकान बना लिया है, जिससे नाली जाम हो गई और पानी की निकासी बाधित हो रही थी।

निरीक्षण के बाद शुरू हुई थी कार्रवाई

शिकायत के बाद मंगलवार को तहसीलदार ने मौके का निरीक्षण किया था, जहां विवाद की स्थिति बनी थी। इसके बाद बुधवार को नगर परिषद की टीम के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई, लेकिन हंगामे और आगजनी की घटना के कारण कार्रवाई बीच में ही रोकनी पड़ी।

क्षेत्र में तनाव, प्रशासन सतर्क

घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

 

 

Share This Article
Leave a Comment