अपने ही मकान में सीढ़ियों पर चढ़ने से रोकने का मामला सुलझा, सीनियर सिटीजन को मिला न्याय
डिजिटल डेस्क | आंचलिक ख़बरें |
- अपने ही मकान में सीढ़ियों पर चढ़ने से रोकने का मामला सुलझा, सीनियर सिटीजन को मिला न्याय
- प्रकरण क्रमांक 01: बहू से विवाद, अलग सीढ़ी निर्माण पर सहमति
- प्रकरण क्रमांक 02: मंदिर के पुजारी को मिला पूजा व निवास का अधिकार
- प्रकरण क्रमांक 03: मारपीट व सामान रोकने पर बेटे को कड़ी फटकार
- प्रकरण क्रमांक 04: संपत्ति देने के बाद भी प्रताड़ना का मामला
- पुलिस पंचायत से मिला मानवीय और त्वरित समाधान
विदिशा में पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देश पर गठित पुलिस पंचायत की साप्ताहिक बैठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। बैठक में पंचायत कोर कमेटी सदस्य आर. कुलश्रेष्ठ, अतुल शाह, प्रमोद व्यास, डॉ. सचिन गर्ग एवं विनोद शाह की उपस्थिति रही। इस दौरान पारिवारिक विवादों एवं सीनियर सिटीजन से जुड़े मामलों की संवेदनशीलता के साथ सुनवाई कर त्वरित समाधान किया गया।
प्रकरण क्रमांक 01: बहू से विवाद, अलग सीढ़ी निर्माण पर सहमति
सीनियर सिटीजन महिला द्वारा बहू के साथ निरंतर विवाद की शिकायत की गई थी। सुनवाई में सामने आया कि घर के ऊपर-नीचे आने-जाने के लिए एक ही रास्ता होने से विवाद उत्पन्न हो रहा है।
पुलिस पंचायत की समझाइश पर दोनों पक्षों ने झगड़ा न करने की सहमति जताई। बेटे ने अलग सीढ़ी निर्माण का निर्णय लिया। समाधान से आवेदिका अत्यंत प्रसन्न हुई, बेटे ने पैर छूकर आशीर्वाद लिया और पारिवारिक कटुता समाप्त हुई।
प्रकरण क्रमांक 02: मंदिर के पुजारी को मिला पूजा व निवास का अधिकार
विदिशा के एक प्रसिद्ध मंदिर के 71 वर्षीय पुजारी ने निवास एवं पूजा अधिकार में बाधा की शिकायत की थी। पंचायत के समक्ष दोनों पक्षों में सहमति बनी और सीनियर सिटीजन की समस्या का संतोषजनक समाधान हुआ। आवेदक ने पंचायत के निर्णय पर हर्ष व्यक्त किया।
प्रकरण क्रमांक 03: मारपीट व सामान रोकने पर बेटे को कड़ी फटकार
गुलाबगंज निवासी बुजुर्ग महिला ने बेटे द्वारा मारपीट एवं घरेलू सामान रोके जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस पंचायत ने सख्त रुख अपनाते हुए बेटे को कड़ी फटकार लगाई और तत्काल सामान लौटाने तथा भविष्य में किसी भी प्रकार की प्रताड़ना न करने के निर्देश दिए। बेटे ने निर्देशों का पालन करने की सहमति दी।
प्रकरण क्रमांक 04: संपत्ति देने के बाद भी प्रताड़ना का मामला
गंजबासौदा निवासी सीनियर सिटीजन ने संपत्ति दिए जाने के बाद भी परेशान किए जाने की शिकायत की। पंचायत ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद निर्णय दिया कि बेटा शेष संपत्ति पर कब्जा नहीं करेगा और आगामी चार माह में पृथक व्यवस्था करेगा। दोनों पक्षों ने सहमति दर्ज कराई।
पुलिस पंचायत से मिला मानवीय और त्वरित समाधान
इसके अतिरिक्त अन्य नए आवेदनों पर सुनवाई की गई तथा कुछ प्रकरणों में फॉलोअप लिया गया। पुलिस पंचायत के माध्यम से शांतिपूर्ण, मानवीय एवं त्वरित समाधान होने से आवेदकों में संतोष और विश्वास देखने को मिला।

