विश्व हिन्दू परिषद व संघ-भाजपा कार्यकर्ताओं का उग्र प्रदर्शन, प्रधानमंत्री का पुतला दहन
डिजिटल डेस्क | आंचलिक ख़बरें |
बाग्लादेश में हिन्दुओ के प्रति अमानवीय ब्यवहार व निर्मम हत्या के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद के चुनार जिलाध्यक्ष दिनेश प्रकाश सिंह के नेतृत्व मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने वुधवार को नगर मे स्थित पीडीएनडी इण्टरमीडिएट कालेज के पास से हाथों में स्लोगन मुहम्मद युनूस होश में आओ, बांग्लादेश में हिन्दुओ पर अत्याचार, नहीं सहेगा हिंदुस्तान, बांग्लादेश सरकार मुर्दाबाद लिखित तख्ती व बाग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला लेकर गगनभेदी नारों के साथ तहसील परिसर पहुंचे। इस दौरान चक्रमण करते हुए तहसील गेट पर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया।
बांग्लादेश सरकार के खिलाफ ठोस कदम उठाने की मांग
बिश्व हिन्दू परिषद चुनार जिलाध्यक्ष ने कहाकि बाग्लादेश में हिन्दुओ के प्रति अमानवीय ब्यवहार, अत्याचार और निर्मम हत्या के विरोध में बांग्लादेश सरकार का घोर निंदा करतें हुए वहाँ के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया है और भारत सरकार से बांग्लादेश सरकार के खिलाफ ठोस कदम उठाने की बात कही।
25 दिसंबर से नगर में भ्रमण की घोषणा
वही, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कारवाह विवेक सिंह ने कहाकि 25 दिसम्बर से विश्व हिन्दू परिषद के संयुक्त सहयोग से सभी कार्यकर्ताओं द्वारा समूचे नगर मे भ्रमण कर बाग्लादेशी नागरिकों की तलाश कर पकडने का काम करेंगे।
प्रदर्शन में ये रहे मौजूद
इस दौरान पूर्व मण्डल अध्यक्ष चन्द्रहाश गुप्ता, नंदलाल केशरी, बिजय बहादुर सिंह, विजय कुमार वर्मा, राजकुमार गुप्ता, जगदीश गुप्ता, नारायण राठी, अभिलाष राय, मनीष राय, अजयशेखर पाण्डेय, अखिलेश मिश्रा, विवेक द्विवेदी, ब्रह्मानन्द कुशवाहा, विकास कश्यप, मोनू साहनी, किसन मोदनवाल, आलोक श्रीवास्तव, उमाकांत द्विवेदी आदि मौजूद रहें।
हिन्दू सम्मेलन का आयोजन 29 दिसम्बर को
सकल हिन्दू समाज द्वारा हिन्दू सम्मेलन का आयोजन 29 दिसम्बर 2025 को। हिन्दू जागरण की दिशा को नई उर्जा एवं चेतना प्रदान करने के लिए सर्व हिन्दू समाज द्वारा सनातन संस्कृति, सनातन धर्म एवं सामाजिक एकता के प्रतीक विशाल हिन्दू सम्मेलन 29 दिसम्बर 2025 को नगर में स्थित रामलीला मैदान पर दोपहर एक बजे से किया जायेगा। इस आशय की जानकारी नगर कारवाह विवेक सिंह ने दी।

