अभीरुचि और क्षमता को जानने के लिए दसवीं के विद्यार्थियों का मोबाइल ऐप पर टेस्ट हुआ-आंचलिक ख़बरें-मनोज जैन

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 19 at 5.20.39 PM

अभीरुचि और क्षमता को जानने के लिए दसवीं के विद्यार्थियों का मोबाइल ऐप पर टेस्ट हुआ—;; शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बड़वाह में सलोक शिक्षण संचनालय भोपाल के आदेशानुसार कक्षा दसवीं के छात्रों का मोबाइल पर अभिरुचि एवं अभीक्षमता टेस्ट प्रारंभ हुआ केरियर मार्गदर्शक प्रभारी के आर वर्मा ने बताया कि श्रीमान के के डोंगरे जिला शिक्षा अधिकारी महोदय खरगोन के निर्देश निर्देशानुसार दिनांक 18 /12/19 से 31/ 12/ 19 तक कक्षा दसवीं के छात्रों का अभिरुचि एवं अभी क्षमता टेस्ट संपन्न होगा। टेस्ट में कृषि, आर्ट ,कॉमर्स, फाइन आर्ट ,हेल्थ विज्ञान, तकनीकी व यूनिफार्म सेवा के प्रश्न होंगे जो 75 मिनट हल करना रहेगा। इस टेस्ट में इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होगी टेस्ट ऑफलाइन भी दे सकते हैं। उक्त टेस्ट से विद्यार्थी यह तय कर पाएंगे कि उनको कक्षा 11वीं में कौन सा विषय लेना है कक्षा दसवीं पास होने के बाद विद्यार्थियों को विषय चुनने में परेशानी नहीं होगी। अभिरुचि व अभीसमता परीक्षा के बाद अप्रैल में कैरियर काउंसलिंग की जाएगी व रिपोर्ट के आधार पर विद्यार्थियों को किस दिशा में अपना कैरियर बनाना चाहिए यह भी बताया जाएगा। छात्र संदीप रावत, हिमांशु सोनी ,जय वर्मा, पियूष सोनी, अजय केवट, ध्रुव वर्मा ,ने कहा कि प्रश्न बहुत ही रोचक शिक्षा प्रद थे। इस प्रकार के टेस्ट से कैरियर को सवारने में बहुत मदद मिली व कैरियर चुनने में आसानी होगी ,भविष्य में इस प्रकार के और टेस्ट आयोजित होने चाहिए ।
उत्कृष्ट विद्यालय बड़वाह में 103 छात्रों में से 65 छात्रों ने आज अपने मोबाइल से टेस्ट दिया ।इस अवसर पर कैलाश खांडेकर प्राचार्य, जयंत साधौ ,सुधीर राठौर,राजू भालसे, अनिल तायडे ,ऋषभ चंद्र, जावेद खान, विनोद जायसवाल, यशवंत आरसे, भागीरथ सिटोले, सुश्री सावित्री वर्मा, श्रीमती संगीता पाटीदार, श्रीमती मेघा विश्वकर्म, रुचिका अग्रवाल, पायल राठौर, एवं समस्त स्टाफ उपस्थित ।

Share This Article
Leave a Comment