संगम नोज पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गंगा पूजन
डिजिटल ख़बरें | आंचलिक खबरें|
संगम की पावन धरती पर शनिवार को आस्था, व्यवस्था और सरकार तीनों एक साथ नजर आए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे प्रयागराज पहुंचे। यहां उन्होंने संगम नोज पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संत समाज के साथ मां गंगा का विधिवत पूजन किया और गंगा स्नान किया।
मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या के सफल आयोजन की कामना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर माघ मेला के प्रमुख स्नान पर्व मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या के शांतिपूर्ण और सफल आयोजन की कामना की। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए प्रशासनिक तैयारियों पर विशेष जोर दिया।
बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन, संत समाज से संवाद
गंगा पूजन और स्नान के बाद मुख्यमंत्री मोटर बोट से वीआईपी घाट पहुंचे। वहां से वे अक्षयवट स्थित बड़े हनुमान मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत दर्शन-पूजन किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री खाकचौक व्यवस्था समिति के शिविर पहुंचे और संत समाज से संवाद कर माघ मेला से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
आईसीसीसी सभागार में तैयारियों की समीक्षा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर आईसीसीसी सभागार पहुंचकर माघ मेला और आगामी स्नान पर्वों की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता और यातायात को लेकर अधिकारियों से सीधे रिपोर्ट ली।
लापरवाही नहीं बरतना चाहती सरकार
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट संदेश दिया कि माघ मेला के आयोजन में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और स्वच्छता सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री के आगमन पर प्रशासन अलर्ट मोड में
मुख्यमंत्री के प्रयागराज आगमन को लेकर पूरे मेला क्षेत्र में जिला और मेला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आया। सुरक्षा व्यवस्था से लेकर यातायात और व्यवस्थाओं तक हर स्तर पर चाक-चौबंद इंतजाम किए गए, जिससे माघ मेले का आयोजन सुव्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से हो सके।

