माघ मेला 2026: स्नान पर्वों को लेकर सीएम योगी सख्त, बोले— कोई लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

Anchal Sharma
4 Min Read
magh mela

प्रयागराज में हाई-लेवल समीक्षा बैठक, सुरक्षा, सफ़ाई और भीड़ प्रबंधन पर सरकार अलर्ट मोड में

डिजिटल डेस्क | आंचलिक ख़बरें |

माघ मेला 2026 को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह अलर्ट मोड में है। करोड़ों श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी स्नान पर्वों की तैयारियों को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि माघ मेले के आयोजन में किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

स्नान पर्व प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता

10 जनवरी को प्रयागराज मेला प्राधिकरण स्थित आईसीसीसी सभागार में आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 14 से 18 जनवरी के बीच पड़ने वाले दो प्रमुख स्नान पर्वों को पूरी तरह सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराना प्रशासन की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।

घाटों पर सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्नान घाटों पर स्नान क्षेत्र और सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार किया जाए, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही गंगा की पवित्रता बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश दिए गए कि कोई भी श्रद्धालु नदी में कपड़े, प्लास्टिक या पूजा सामग्री न फेंके और साबुन का उपयोग न करे।

साफ-सफाई और यातायात पर विशेष जोर

सीएम योगी ने मेले में स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। स्वच्छाग्रहियों को समय से मानदेय भुगतान, उनके बच्चों को शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध कराने और नगर निगम को यह सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए कि सड़कें बाधामुक्त रहें, अतिक्रमण न हो और अवैध होर्डिंग तत्काल हटाई जाएं।

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के आदेश

श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग को नियमित पेट्रोलिंग, मादक पदार्थों की बिक्री पर सख्त रोक और अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही संगम नोज पर अत्यधिक भीड़ की संभावना को देखते हुए पहले से प्रभावी भीड़ नियंत्रण व्यवस्था और सीमावर्ती जिलों में होल्डिंग एरिया बनाने के भी आदेश दिए गए।

ठंड को देखते हुए विशेष इंतज़ाम

ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने पर्याप्त अलाव जलाने और जरूरतमंद श्रद्धालुओं को कंबल वितरित करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मेला सेवा ऐप का लोकार्पण

बैठक से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माघ मेला 2026 के लिए विकसित मेला सेवा ऐप का लोकार्पण किया। इस ऐप के माध्यम से श्रद्धालु QR कोड स्कैन कर सीधे अपनी शिकायतें और सुझाव प्रशासन तक पहुंचा सकेंगे।

रामानंदाचार्य स्मारक को लेकर निर्देश

मुख्यमंत्री ने जगद्गुरु रामानंदाचार्य जी के भव्य स्मारक निर्माण के लिए भूमि चिन्हीकरण और आवश्यक प्रशासनिक कार्रवाई शीघ्र पूरी करने के निर्देश भी दिए।

संगम स्नान और दर्शन

प्रयागराज दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संगम नोज पर स्नान व पूजा-अर्चना की और लेटे हनुमान जी मंदिर में विधि-विधान से दर्शन कर माघ मेला 2026 के सकुशल आयोजन की कामना की।

Share This Article
Leave a Comment