वसई-विरार में अवैध शराब माफिया पर पुलिस का बड़ा प्रहार, 7,100 लीटर रसायन जब्त

Anchal Sharma
3 Min Read
vasai virar news

भुईगांव खुर्द में झाड़ियों के बीच चल रही थी देशी शराब की भट्टी, पुलिस छापेमारी में नेटवर्क ध्वस्त

डिजिटल डेस्क | आंचलिक ख़बरें |

वसई-विरार में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी और निर्णायक कार्रवाई करते हुए माफियाओं की कमर तोड़ दी है। झाड़ियों में छिपाकर ज़हरीली देशी शराब तैयार किए जाने की सूचना पर वसई पुलिस और अंमली पदार्थ विरोधी कक्ष–2 की संयुक्त टीम ने भुईगांव खुर्द इलाके में छापा मारकर एक बड़ी हाथभट्टी को ध्वस्त कर दिया।

गश्त के दौरान मिली पुख्ता सूचना

8 जनवरी 2026 को नियमित गश्त के दौरान मिली विश्वसनीय जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने खारटन की जमीन पर झाड़ियों में छिपाकर बनाई गई अवैध देशी शराब की भट्टी पर अचानक कार्रवाई की। मौके पर ईंटों से बने चूल्हे और एल्यूमिनियम के बर्तनों की मदद से शराब तैयार की जा रही थी।

7,100 लीटर रसायन बरामद

छापेमारी के दौरान पुलिस ने नीले रंग के ड्रमों में भरा करीब 7,100 लीटर देशी शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाला रसायन बरामद किया। अवैध गतिविधि की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर ही पूरी हाथभट्टी को नष्ट कर दिया।

दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

इस कार्रवाई में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ वसई पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है। साथ ही करीब 4 लाख 30 हजार रुपये मूल्य की अवैध शराब और सामग्री को नष्ट किया गया।

अवैध शराब से जान को खतरा

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब के सेवन से आम नागरिकों की जान को गंभीर खतरा होता है। इसी को देखते हुए इस तरह के गैरकानूनी कारोबार पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई

यह पूरी कार्रवाई पुलिस आयुक्त निकेत कौशिक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अंजाम दी गई। अंमली पदार्थ विरोधी कक्ष–2 की टीम ने इसे बेहद पेशेवर तरीके से पूरा किया।

वसई पुलिस का स्पष्ट संदेश

वसई पुलिस ने साफ किया है कि अवैध शराब कारोबार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है और ऐसी कार्रवाइयां आगे भी लगातार जारी रहेंगी।

Share This Article
Leave a Comment