एक करोड़ की मार्फिन के साथ महिला-पुरुष गिरफ्तार, महिला पेट में बांधकर कर रही थी तस्करी

Anchal Sharma
3 Min Read
narcotics jhansi

झांसी में नारकोटिक्स टीम और नवाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, राजस्थान से गाजीपुर ले जाई जा रही थी खेप

डिजिटल डेस्क | आंचलिक ख़बरें |

मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत झांसी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नारकोटिक्स टीम और नवाबाद थाना पुलिस ने एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत की नशीली मार्फिन बरामद की है। आरोपी महिला मार्फिन को पेट से बांधकर ले जा रही थी।

कानपुर राजमार्ग पर चेकिंग के दौरान पकड़े गए आरोपी

जानकारी के मुताबिक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में नारकोटिक्स टीम प्रभारी चंदन सिंह और नवाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ कानपुर राजमार्ग पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक संदिग्ध महिला और पुरुष बस से उतरकर कानपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहन का इंतजार कर रहे थे।

महिला का पेट फूला देख हुआ शक, तलाशी में खुला राज

संदेह होने पर पुलिस टीम ने दोनों से पूछताछ की। महिला का पेट असामान्य रूप से फूला हुआ देखकर पुलिस को शंका हुई। इसके बाद महिला पुलिसकर्मियों की मदद से तलाशी कराई गई, जिसमें महिला के पेट पर बंधी एक पोटली से भारी मात्रा में मार्फिन बरामद हुई।

1.4 किलो मार्फिन बरामद, अंतर्राज्यीय बाजार में कीमत एक करोड़ से अधिक

पुलिस के अनुसार बरामद मार्फिन का वजन करीब एक किलो चार सौ ग्राम है। यह एक अत्यंत खतरनाक नशीला पदार्थ है, जिससे अफीम, गांजा और चरस जैसे नशे तैयार किए जाते हैं। अंतर्राज्यीय बाजार में इसकी कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।

राजस्थान से गाजीपुर की सप्लाई, लंबे समय से तस्करी में शामिल

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि पकड़े गए आरोपी राजस्थान से मार्फिन लाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सप्लाई करते थे। दोनों आरोपी राजस्थान के झालावाड़ जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। महिला ने अपना नाम लीला बाई और पुरुष ने उकार लाल बताया है।

पूछताछ जारी, नेटवर्क की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी पिछले कई दिनों से नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल थे। फिलहाल दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है और उनके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी तेज कर दी गई है।

Share This Article
Leave a Comment