सुपौल-बिहार बंद को लेकर राजद कार्यकर्ता सड़क पर उतरे-आँचलिक ख़बरें-नजीर आलम

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 107

सुपौल :— राष्ट्रीय जनता दल के आह्वान पर नागरिकता कानून के बिरोध में बिहार बंद को लेकर राजद कार्यकर्ता सड़क पर उतरे, सेकड़ो की संख्या में बंद समर्थक काला कानून वापस लो के नारे लगा रहे थे, ये नजारा है जिला मुख्यालय स्थित लोहिया नगर चौक का, जहाँ राजद पार्टी के बैनर तले पिपरा विधायक यदुवंश कुमार यादव के नेतृत्व में बंद की अपील स्तानीय दुकानदारों, राहगीरों से कर रहे है,वही विधायक ने सभी कार्यकर्ताओं को भी निर्देश दिया कि शान्तिपूर्ण एवं गांधीवादी तरीके से बंद को सफल बनाना है ।

Share This Article
Leave a Comment