समस्तीपुर-डॉक्टर ने जिंदा बच्चे को मृत घोषित कर कार्टून में बंद कर सौंपा परिजन को-आँचलिक ख़बरें-अमर कुमार चन्दन

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 110

डॉक्टर ने किया मानवता को सर्मसार जिंदा बच्चे को मृत घोषित कर कार्टून में बंद कर सौंपा परिजन को।

समस्तीपुर शहर के मोहनपुर स्थित एक निजी क्लीनिक में प्रसव के लिए एक महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया डॉक्टर के द्वारा परिजनों को बताया गया कि दोनों बच्चो की हालत गंभीर है उसके बाद शुरू किया उसका इलाज कुछ ही देर बाद डॉक्टर द्वारा परिजनों को बताया गया कि दोनों बच्चो की मौत हो गई है उक्त क्लीनिक के कर्मियों ने दोनों बच्चो को कार्टून में पैक कर परिजन को सौंपा ।परिजन दाह संस्कार के लिए बच्चो को घर ले कर आए ।
कार्टून खोलते ही बच्चे को जिंदा पा कर परिजन अचंभित हो गए। आनन फानन में परिजन बच्चे को लेकर एक शिशु रोग विशेषज्ञ के ले गए वहां के डॉक्टर ने बताया दोनों की हालत गंभीर है सांसे उल्टी चल रहा है बच्चे का बचना मस्किल है।अगर बच्चे की इलाज जन्म के समय से ही कि होती तो बच्चे की स्थिति गंभीर नहीं होती बच्चे की जान बचाने के लेकर इलाज शुरू किया गया। इसी बीच 3 घंटे इलाज रत दोनों बच्चे की मौत हो गई।
बता दें कि समस्तीपुर शहर के गंडक क्लोनी बांध पर स्थित संदेश सहनी की पत्नी मुन्नी देवी प्रसव पीड़ा को लेकर बीती रात मोहनपुर स्थित एक निजी क्लनिक में भर्ती हुई थी जहां शनिवार की सुबह उक्त महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था।

Share This Article
Leave a Comment