स्वर सागर स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स के द्वारा एन सी आर स्तरीय गायन व वादन प्रतियोगिता सुर-ओ-साज का आयोजन नोएडा सैक्टर 62 में किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने गायन, कीबोर्ड, गिटार, वायलिन व बांसुरी आदि वाद्यों पर अपनी प्रस्तुति दी।प्रतियोगिता के साथ – साथ लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए रॉयल किड्स स्कूल द्वारा पौधे भी गए। इसके बाद सभी ने वृक्ष रक्षा और अपने जीवन में एक ना एक पेड़ लगाने का संकल्प भी लिया।इस प्रतियोगिता को 3 वर्गों में विभाजित किया गया जूनियर सीनियर और सब सीनियर। अंत में संस्था द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में मलोबिका मंडल और कारण कुमार आदि रहे।प्रतियोगिता में गौरव शर्मा, निवेदिता शर्मा, अंजन गांगुली, प्रशांत सिंह, सुधीर कुमार, प्रीति, अवनीश, अक्षय अन्य टीम मेंबर उपस्थित रहे।