चित्रकूट-अनुषांगिक संगठन सलाहकार प्रशिक्षण संपन्न-आंचलिक ख़बरें-रोहित कुमार

News Desk
By News Desk
2 Min Read
Photo 21 Ckt 02

फोटो 21 सीकेटी 02 अनुषांगिक संगठन सलाहकार प्रशिक्षण मे बोलते अतिथि
चित्रकूट। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन सहकार भारती का दो दिवसीय प्रादेशिक अभ्यास वर्ग का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में स्वयंसेवकों को सहकार भारती की संकल्पना एवं भूमिका विषय पर चर्चा करते हुए सहकार भारती प्रदेश अध्यक्ष रमाशंकर जयसवाल ने कहा कि यह सौभाग्य का विषय है कि आज यह अभ्यास वर्ग इस पुण्य भूमि में हो रहा है। सहकारिता के विषय में बताते हुए कहा कि भारतीय जीवन पद्धति संस्कृति एवं संस्कार में सहकारिता का समावेश है। सहकार भारती का मुख्य उद्देश्य जनता की आर्थिक सेवा द्वारा समाज का आर्थिक उत्थान करने वाली सहकारिता को शुद्ध करना एवं मजबूत बनाना है सहकारिता में आए हुए दोषों को दूर करना, सहकारी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित एवं संस्कारित करना, सहकारिता का जनसाधारण में प्रचार व प्रसार करना, परिसंवाद, परिचर्चा, सम्मेलन, प्रशिक्षण वर्ग इत्यादि कार्यक्रमों द्वारा जन प्रबोधन करना, सहकारिता का साहित्य छापना, सहकारिता की समस्याओं को सुलझाने मार्गदर्शन करना, आदर्श सहकारी संस्थाएं आरम्भ करना, चलाना एवं बढ़ाना, समाजसेवी आदर्श सहकारिता-कार्यकर्ताओं को सम्मानित व संगठित करना तथा सहकारिता को समाजोपयोगी बनाना। मंच संचालन डॉ प्रवीण सिंह जादौन प्रदेश महामंत्री सहकार भारती ने किया। दिनेश कुमार दीक्षित सहकार भारती कोऑपरेटिव कोऑपरेटिव अर्बन बैंक महाप्रबंधक बांदा संजय पाचपोर को कामतानाथ जी का चित्र एवं शाल भेंट कर स्वागत किया गया।
इस मौके पर लक्ष्मण पात्रा, प्रेमसागर दीक्षित विभाग संयोजक चित्रकूट धाम मंडल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामसागर चतुर्वेदी, अजय तिवारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, सहकार भारती जिला अध्यक्ष रघुवरदयाल, निर्मलेनंद पांडे, गणेश मिश्रा, सारंगधर मिश्र, दुर्गेश दिवेदी, हरिओम जयसवाल, अश्विनी अवस्थी ,आशीष पांडे, शुभम राय त्रिपाठी मौजूद रहे

Share This Article
Leave a Comment