चित्रकूट-बार एसोसिएशन के चुनाव मे वकीलो ने डाले वोट -आंचलिक ख़बरें-रोहित कुमार

Aanchalik Khabre
1 Min Read
Photo 21 Ckt 01

फोटो 21 सीकेटी 01 बार एसोसिएशन के चुनाव मे वोटिंग करते अधिवक्ता
चित्रकूट। आगामी 23 दिसंबर को होने वाले जिला बार एसोसिएशन के चुनाव के लिये शनिवार को कचेहरी मे मतदान संपन्न हुआ। 414 के मुकाबले 400 वोट पडे। 387 सीओपी से पडे शेष 21 वोट पासिंग मार्कसीट से डाले गये।
मतदान अधिकारी बुआराम शुक्ला, योगेश श्रीवास्तव, चुनबाद प्रसाद, नीरू गुप्ता, संदीप पाण्डेय, अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि तीन अध्यक्ष और तीन उपाध्यक्ष इसके अलावा कोषाध्यक्ष, मंत्री, सचिव आदि के प्रत्याशी मैदान मे है। उन्होने बताया कि 23 दिसंबर को गणना होगी और उसी दिन परिणाम आयेंगे। यह चुनाव 1 वर्ष का होता है इसके पहले सुरेश तिवारी अध्यक्ष और सचिव विजय प्रकाश त्रिपाठी रहे। अध्यक्ष पद पर जगतनारायण पाण्डेय, प्रदीप त्रिपाठी, हेमराज सिंह और महासचिव पद पर शिवशंकर उपाध्याय, विवेक शुक्ला और उपाध्यक्ष पद पर दीपक श्रीवास्तव, राकेश शुक्ला, शारदा यादव चुनाव मैदान मे है।

Share This Article
Leave a Comment