चित्रकूट। राजापुर के पहाडी ब्लाक के अंतर्गत भदेदू कनकोटा मार्ग मे चल रहे पुल के निर्माण मे प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग ने पुल के एप्रोच कार्य मे भारी अनियमितता कर लाखो रूपये के सरकारी धन को ठिकाने लगाने की नई योजना बनाई है। अनियमितताओ मे लाखो रूपये के बंदरबाट का मामला प्रकाश मे आया है। कई मीडिया कर्मियो के हत्थे अहम सुराग और प्रमाण पत्र हांथ लगे है। जल्द ही सरकारी धन मे लिप्त ठेकेदारो और अधिकारियो की साक्ष्य सहित पोल खोली जायेगी। भदेदू निवासी रामकिंकर, विपुल, रामशंकर यादव, जौहरी आदि का आरोप है कि लोक निर्माण के प्रांतीय खण्ड के जेई और एई ठेकेदारो से मिलकर अब तक कई लाख का गोलमाल कर चुके है। ग्रामीणो ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की है।