केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री और उजियारपुर के सांसद नित्यानन्द राय बुधवार को समस्तीपुर में थे। सर्वप्रथम वे यूएन पैलेस में अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की वर्तमान परिदृश्य में सभी को इन महान विभूतियों के जीवन आदर्शों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। बाद में स्थानीय परिसदन में सीसीए पर आयोजित अपने प्रथम संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए गृह राज्य मंत्री ने कहा की सीसीए अब कानून बन चुका है और इस पर किसी को भी घबराने की कोई जरूरत नहीं है, किसी भी भारतीय नागरिक को इस कानून से कोई भी नुकसान पहुँचने वाला नहीं है। उन्होने कहा की यह कानून मूल रूप से वैसे व्यक्तियों को फायदा पहुंचाने वाला है जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में अल्पसंख्यक के रूप में रहकर प्रताड़ित रूप से अपना जीवनयापन कर रहे हैं और जो भारत आने की चाह रखते हैं। कॉंग्रेस एवं अन्य विपक्षी पार्टियों की नियत पर सवालिया निशान लगाते हुए उन्होने कहा की विपक्ष को यह बताना चाहिए की इस कानून के आ जाने से आखिर देश को क्या नुकसान पहुँच रहा है, इस कानून का विरोध यही दर्शा रहा है की यह विरोध कहीं न कहीं विपक्ष की गंदी साजिश का नतीजा है। अपनी बातों को पुख्ता करते हुए उन्होने कहा की नागरिकता कानून भारत के संविधान की भावना के अनुकूल है। पत्रकारों द्वारा पुछे गए प्रश्न कि इस कानून का हिंसात्मक विरोध वैसे राज्यों में ज्यादा हो रहा है जो गैर बीजेपी शासित राज्य हैं का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ऐसे लोगों से बड़ी सजगता के साथ लोगों से अपील एवं अनुरोध कर रही है एवं गृह मंत्रालय भी इस पर उचित कदम उठा रही है। झारखण्ड चुनाव में बीजेपी को मिली करारी हार पर पुछे गए प्रश्न को वे टाल गए।
.