झुंझुनू।महावीर इंटरनेशनल झुंझुनू द्वारा वीर नागरमल जांगिड़ के पिता स्व.गुरुदयाल जांगिड़ की पुण्य स्मृति में झुग्गी झोपड़ियों में जाकर स्वेटर,कंबल और भोजन के पैकेट वितरण किए गए।झुंझुनू के गुढ़ाफाटक,रीको एरिया,रेलवे फाटक के पास,लाल पहाड़ी,हवाई पट्टी के पास रहने वाली झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले जरुरुरतमन्दों को चयनित कर स्वेटर,कम्बल व 150 भोजन के पैकेटों का वितरण किया गया।इस कार्यक्रम में जोन अध्यक्ष श्यामसुंदर जालान,सचिव पुष्कर दत्त जांगिड़,सत्यदेव दडिया,महेश कुमार मूंड,पीएल शर्मा,रमेश चंद्र शर्मा,एसपी महर्षि,कृपा शंकर बावलिया इत्यादि ने सहयोग दिया।