गीतांजलि ज्वेलर्स समूह के सहयोग से होगा 200 प्रतिभाओं का सम्मान
झुंझुनू।जिले के कस्बा में चिड़ावा चौधरी कॉलोनी स्थित सामुदायिक विकास भवन में रविवार को चौधरी चरण सिंह विकास समिति की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा तथा जाट प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होगा।समिति के अध्यक्ष रामेश्वर मील ने बताया कि सुबह 10:15 बजे से शुरू होने वाले प्रतिमा अनावरण समारोह के मुख्य अतिथि वयोवृद्ध समाजसेवी रामजीलाल धनखड़ होंगे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कप्तान बीरबल करेंगे। जिलास्तरीय जाट प्रतिभा सम्मान समारोह के अतिथि समाजसेवी कृष्ण कुमार गावड़िया, झुंझुनू के पूर्व उप सभापति वीरेंद्र डारा,कृषि विज्ञान केंद्र आबूसर के पूर्व मुख्य वैज्ञानिक डॉ हनुमान प्रसाद,समाजसेवी सत्यदेव दड़िया, शिक्षा विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक हरिराम महण होंगे।गीतांजलि ज्वेलर्स समूह के चेयरमैन शिवकरण जानू के सौजन्य से लगभग 200 जाट प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।