बरेली के मीरगज ग्राम नौगवा मे एक साल से हो रहा है अवैध खनन-आंचलिक ख़बरें-मोअज्जम हुसैन जाफरी

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 171

SDM मीरगंज को गांव वालो ने अनेक बार फोन कर सूचना दी। लेकिन नहीं होती है खनन माफियाओं पर कोई कार्यवाही।
जब भी लोग फोन करते है पुलिस आती है।लेकिन पहले पुलिस फोन कर के खनन माफियाओं को आगाह कर देती है। कि हम ट्रॉली पकड़ने आ रहे है इससे यह साबित होता है कि पुलिस खनन माफियाओं से मिली हुई है ।जिसके चलते इन खनन माफियाओ को नही पकड़ा जाता है। इससे गांव वालो को भी काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रातो दिन चलती इन ट्रैक्टर ट्राली ने रोड की हालत खस्ता कर दी है। किसान जब गन्ने की ट्रॉली निकालते है तो वह पलट जाती है।
ऐसा ही मामला बरेली के थाना देवरनिया क्षेत्र में जोरो से फल फूल रहा है पर थाना देवरनिया पुलिस की कानो मे जू तक नही रेंगती। ग्रामीणों की शिकायत पर इन्हें पकड़ तो लिया जाता है। और बाद में पुलिस ले दे कर छोड़ देती है।और खनन माफिया आजाद हो कर चले जाते हैं जिससे ग्रमीणो मे इस बात को लेकर रोष व्याप्त है।

Share This Article
Leave a Comment