वाहन जांच के दौरान पिस्टल समेत 1 अपराधी गिरफ्तार-आँचलिक ख़बरें-अमर कुमार चन्दन
समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय थाना मे वाहन जांच के दौरान पिस्टल समेत 1 अपराधी गिरफ्तार, तीन अन्य फरार
दलसिंहसराय थाने की पुलिस ने देर संध्या वाहन चेकिंग के दौरान एक बदमाश को एक देशी कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
वहीं तीन अपराधी कार के रुकते ही उतर कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। वहीं इस बाबत थाने पर आयोजित सोमवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया की, थाना क्षेत्र के एन एच 28 स्थित बसढ़िया गद्दो बाजीतपुर चौक के समीप, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष दलसिंहसराय प्रवीण कुमार मिश्र के साथ, पुलिस अवर निरीक्षक पुलिस बल के जवान वाहन चेकिंग कर रहे थे।
इसी क्रम में एक सफेद रंग की फोर्ड कार जिसका नंबर D L 4C AF 9917 है, को रोका गया। जिसमें चालक सहित चार लोग सवार थे।गाड़ी के रुकते ही तीन लोग अंधरे का फायदा उठा कर फरार हो गए, जबकि समस्तीपुर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हसनपुर जितवारपुर वार्ड नंबर दो निवासी विनोद राय के पुत्र रवि यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल बरामद किया गया।
साथ ही मौके से फरार तीन बदमाशो की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। साथ ही डीएसपी ने बताया की गिरफ्तार रवि एक कुख्यात अपराधी है, जो बोलेरो चोरी सहित कई मामलों में जेल जा चुका है। साथ ही इसके ऊपर कई संगीन मामले भी दर्ज हैं। मौके पर राकेश दुबे, सहित कई पुलिस कर्मी आदि मौजूद थे।