खेतड़ी।केजड़ीवाल गेस्ट हाउस परिसर नंगली सलेदी सिंह में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन केजड़ीवाल परिवार द्वारा करवाया जाएगा।
गुरुवार 19 सितम्बर को प्रख्यात कथा वाचक सज्जन दाधीच के सानिध्य में सैकड़ों महिलाओं द्वारा मंगल कलश यात्रा ठाकुर जी मंदिर से प्रारंभ हो कर कथा परिसर में कलश यात्रा का समापन होगा।जानकारी देते हुए शंकर लाल केजड़ीवाल ने बताया कि भागवत कथा प्रतिदिन साढ़े 12 बजे से सायं 5 बजे तक प्रसिद्ध कथा वाचक सज्जन दाधीच के श्री मुख से केजड़ीवाल गेस्ट हाउस में की जाएगी।
केजड़ीवाल परिवार के सहयोग से भागवत कथा आयोजन किया जा रहा है जिसमें भागवत महात्म्य, शुकदेव आगमन,परीक्षित प्रश्न,कपिल अवतार,जड़भरत चरित्र,ध्रुव चरित्र,गजेंद्र मोक्ष,अजामिल कथा,भक्त प्रह्लाद प्रसंग,श्रीकृष्ण बाललीला,गोवर्धन पूजा,महारास,कंस उद्धार,रुक्मणी विवाह, सुदामा मिलन कथा व झांकियों के द्वारा प्रदर्शित की जाएगी।भागवत कथा के सातवें दिन फूलो की होली खेलकर,महा प्रसाद के साथ कथा का समापन किया जाएगा।