चित्रकूट उत्तर प्रदेश में तेज रफ्तार पिकअप ने बालिका को मारी टक्कर, हुई मौत

News Desk
By News Desk
2 Min Read
logo

कृति यादव

राजापुर, चित्रकूट। राजापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिकरी में किराने की दुकान में सामान लेने जा रही एक मासूम बालिका को तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। अस्पताल ले जाते समय बालिका ने दम तोड़ दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे अंकिता पुत्री लल्लूराम राजपूत (5वर्ष) निवासी सिकरी अपने दादा शम्भू की दुकान जा रही थी। इस दौरान छीबों की ओर से राजापुर जा रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने मासूम को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ी।

आनन-फानन में खून से लथपथ हालत में परिजन अंकिता को बाइक से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजापुर ले गए, जहां रास्ते में ही मासूम ने दम तोड़ दिया। प्रभारी चिकित्साधिकारी अरुण कुमार आर्या ने भी जाँच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका अंकिता के चाचा श्यामलाल उर्फ श्यामू ने घटना की तहरीर राजापुर थाने में देकर बताया कि मृतका अंकिता चार बहनों में सबसे छोटी थी तथा एक भाई तीन वर्ष का है। पिता लल्लूराम राजपूत महाराष्ट्र में मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता है। घटना के बाद से मृतका की माँ गुड्डन देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक भास्कर मिश्रा ने बताया कि घटना की खबर मिलने के बाद पिकअप को कब्जे में ले लिया गया है और मृतका के चाचा श्यामलाल की तहरीर पर चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Share This Article
Leave a Comment