मनीष गर्ग
सिंगरौली : — दिनांक 17 जुलाई 2023 समय करीब 2:00 बजे रात्रि में गायत्री साड़ी कलेक्शन कचनी मोड़ के दुकान में अचानक आग लग गई। इसकी सूचना सिंगरौली वैढन की पुलिस पेट्रोलियम गस्त के द्वारा दिया गया। दुकानदार का नाम: प्रकाश — नारायण कुशवाहा ग्राम कचनी के निवासी हैं। आग बुझाने वाला फायर बिग्रेड भी पुलिस के द्वारा सूचना देकर तत्काल बुला लिया गया था। इस दुकान में आग लग जाने के कारण लगभग ₹10 लाख रुपए का सामान (कपड़ा) जलकल राख हो गया