राजेंद्र राठौर
प्राप्त आवेदनों का तत्काल निराकरण करे -कलेक्टर
झाबुआ, कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा की अध्यक्षता में जनसुनवाई प्रारम्भ हुई। आज जनसुनवाई में कुल 64 आवेदन प्राप्त हुए। जिसे सम्बधित विभाग को तत्काल जॉच कर निराकरण करने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में प्रमुख रूप से रूपसिंह डामोर अध्यक्ष जल उपभोक्ता समिति धमोई रामा के द्वारा धमोई तालाब का पानी नदी में छोडने के संबंध में, ग्राम पंचायत फुलधावडी के सरपंच के द्वारा गंभीर पेयजल समस्या को देखते हुये एक नवीन हेण्डपम्प खनन के संबंध में, प्रार्थी सिद्वेश्वर राठौर निवासी तारखेडी के द्वारा तालाब निर्माण के संबंध में, प्रार्थी केकडिया पिता भीलू बामनिया निवासी जसोदा हीरजी तहसील रामा जिला झाबुआ ने मंगा पिता भावला निनामा, धुलिया पिता भावला निनामा, श्रीमती सेलकी पति भावला निनामा, विजन पिता भावला निनामा, राजू पिता भावला निनामा एवं समस्त निवासीगण जसोदा हीरजी तहसील रामा के विरूद्ध पटवारी से साठ-गाठ करके मालिकी एवं आधिपत्य व कब्जे वाली भूमि पर जबरन कब्जा करने, झगडा कर मारने की धमकी देने पर प्रार्थी के द्वारा आरोपीयों के विरूद्ध सक्त से सक्त कार्यवाही कर अरेस्ट कर जेल भेजने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।
प्रार्थीया श्रीमती रेखा पति पप्पु मईडा निवासी ग्राम कलदेला तहसील व थाना थांदला के द्वारा पप्पु पिता जहिगा मईडा निवासी ग्राम कलदेला के विरूद्ध 01 साल से मारपीट कर घर से निकालने एवं चरित्र पर शंका कर अश्लिल गाली देने पर विपक्षी के विरूद्ध लिखित रिपोट कर कार्यवाही करने, ग्राम पंचायत नौगावा नगला जनपद पंचायत थांदला के सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत नौगावा नगला में अपूर्ण कार्य पूर्ण करने एवं पंचायत भवन और स्कूल भवन के सामने वाली शासकीय भूमी पर बाउड्री बनाये जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। इस संबंध में संबधित विभागों के जिला अधिकारी को तत्काल निराकरण के निर्देश दिये गये।इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर एसएस मुजाल्दा एवं संबंधित विभाग के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।