राजेंद्र राठौर
रात्रि 8 बजे समाजजनों द्वारा भगवान की महाआरती एवं महाप्रसादी का होगा आयोजन
झाबुआ। सर्व ब्राम्हण समाज झाबुआ द्वारा आराध्य देव भगवान श्री परशुरामजी का जन्मोत्सव दो दिवसीय आयोजन के रूप में मनाया जाएगा।
जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी उमेश पांडे ने बताया कि भगवान श्री परशुरामजी का प्राकट्योत्सव धूमधाम से एवं हर्षोल्लासपूर्वक मनाए जाने हेतु काॅलेज मार्ग स्थित प्राचीन जगदीश मंदिर पर समाज की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। जिसमें समाज के वरिष्ठजनों में सुभाषचन्द्र दुबे, अरविन्द व्यास, राजेन्द्र जोशी, प्रदीप पंड्या, जयेंद्र बैरागी, पं.राजकुमार देवल, डाॅ. विनोद मिश्रा, नवीन पाठक, शरतचन्द्र शुक्ला, मनीष त्रिवेदी, रमाकांत त्रिवेदी, मुकेश गौड़, अखिल त्रिवेदी, सुनिल कानूनगो, अश्विन शर्मा, सुनील शर्मा, राजेश शर्मा, श्यामसुंदर शर्मा, जगदीश पंडा, राजेश पंड्या, आलोक शर्मा, आशीष चतुर्वेदी, गौतम त्रिवेदी, कपिल देराश्री, महिलाओं में श्रीमती लीला पंडा, सुशीला भट्ट, मंजुला दैराश्री, रेखा शर्मा, कविता कानूनगो, दिपाली पंडा आदि उपस्थित रहीं।
यह होंगे आयोजन
निर्धारित कार्यक्रम के तहत 21 अप्रेल शाम 4 बजे से निवेदन दो पहिया वाहन यात्रा बाद शाम 7.30 बजे से उमेश पांडे मंडल झाबुआ द्वारा हनुमान चालीसा एवं भजन-किर्तन का आयोजन, रात्रि 8.30 बजे से समाज की महिला इकाई द्वारा सुंदर प्रस्तुति, द्वितीय दिवस 22 अप्रेल को अक्षय तृतीया पर भगवान श्री परशुरामजी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस दिन प्रातः 8.30 बजे आजाद चैक पर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर समाजजनों द्वारा माल्यार्पण बाद 9.30 बजे से जगदीश मंदिर में शिवजी का महाभिषेक पश्चात् शाम 4 बजे मंदिर परिसर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए समापन पुनः मंदिर पर होगा। रात्रि 8 बजे भगवान की महाआरती बाद महाप्रसादी का आयोजन रखा गया है।