जयपुर के बाद झुंझुनू में खुले दो जनता क्लिनिक-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2020 01 27 at 11.49.31 AM

झुंझुनू।गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में श्रीराणी सती मार्ग स्थित इंदिरा पार्क रामलीला मैदान चूणा चौक में जनता क्लिनिक का शुभारंभ डॉ सुभाष गर्ग चिकित्सा राज्मंत्री द्वारा किया गया।इस क्लिनिक में श्रीश्याम चेरिटेबल ट्रस्ट झुंझुनू के आर्थिक सहयोग द्वारा क्लिनिक के लिए एक कमरा एवं आधारभूत आवश्यक सुविधाएँ जैसे फर्नीचर,लाइट,पंखे,पर्दे,मरीज़ परीक्षण टेबल एवं अन्य आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवाए गये है।चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्मंत्री डॉ सुभाष गर्ग द्वारा ट्रस्ट को इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि जनता क्लिनिक पर प्राथमिक उपचार,निशुल्क दवाइयाँ एवं जांचे चिकित्सा विभाग द्वारा चिकित्सक,नर्सिंग स्टाफ़ के द्वारा उपलब्ध करवायी जाएगी।जिसका लाभ नजदीक की कच्ची बस्ती,गरीबों एवं वंचित परिवारों सहित आस-पास के वार्ड वासियों को भी मिलेगा।इस मौके पर चिकित्सा राज्यमंत्री द्वारा ट्रस्ट के गोपीचंद गाडिया को उक्त कार्य में आर्थिक सहयोग के लिए सम्मानित किया।

WhatsApp Image 2020 01 27 at 11.49.30 AMट्रस्ट के सचिव विनोद सिंघानिया ने अवगत करवाया कि मानव सेवा के लिए ट्रस्ट हमेशा तत्पर रहता है और जनता क्लिनिक को और अधिक विकसित करने के लिए ट्रस्ट हर संभव सहयोग सरकार को उपलब्ध करवाएगा।इस अवसर पर झुंझुनू विधायक बृजेंद्र ओला,जिला कलेक्टर रवि जैन ने भी विचार वक़्त किए।कार्यक्रम में जिला पूलिस अधीक्षक गौरव यादव,सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर,पीएमओ डॉ शुभकरण कालेर एवं श्याम चेरीटेबल ट्रस्ट के विनोद सिंघानिया,दिनेश अग्रवाल,कपिल गाडिया,संजय शर्मा एवं वार्ड पार्षद संजय पारीक,रितेश सिंघानिया,अनूप टीबडा,अंकित पटोदिया,डॉ राजेंद्र झाझड़िया उपस्थित रहे।कलेक्टर रवि जैन व सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर भामाशाह श्याम चेरिटेबल ट्रस्ट को प्रेरित करने के लिए पवन शर्मा,निखिल शर्मा को बधाई देकर उनकी हौसला अफजाई की।दूसरा जनता क्लिनिक रीको एरिया में चिकित्सा राज्य मंत्री गर्ग द्वारा शुरू किया गया।गर्ग ने बताया की यह सौभाग्य की बात है कि जयपुर के बाद जनता क्लिनिक शुरू करने वाला झुंझुनू दूसरा जिला बना है।जिसके लिये जिला कलेक्टर रवि जैन और सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर बधाई के पात्र हैं।यहां भी भामाशाह रिजानी निवासी हीरालाल कुल्हरी द्वारा दिये गए भवन में संचालित किया जायेगा।इस अवसर पर भी मंत्री गर्ग के अलावा विधायक बृजेन्द्र ओला,जिला कलेक्टर रवि जैन,एसपी गौरव यादव, सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर,पीएमओ डॉ शुभकरण कालेर,एसडीएम सुरेंद्र यादव, डीपीएम डॉ विक्रम सिंह,अरबन डीपीएम सियाराम पूनिया,जिला आशा समन्वयक संजीव महला,डॉ कर्णपाल लॉयल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment