महिलाओं के लिए झुंझुनू में शुरू होंगे नए कल्याणकारी कार्यक्रम-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी  

News Desk
By News Desk
1 Min Read
03 pilini
पिलानी। पिलानी दौरे पर आए मुंबई प्रवासी युवा उद्यमी एवं बिरला अस्पताल के निदेशक डॉ मधुसुदन मालानी ने जिला कलेक्टर झुंझुनू यूडी खान तथा महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला से मुलाकात की। अस्पताल के प्रबंधक जी आर सैनी ने बताया कि जिला कलेक्टर झुंझुनू एवं महिला बाल विकास उपनिदेशक से मुलाकात के दौरान पिलानी सहित पास पड़ौस के क्षेत्रों में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, स्वस्थ बनाने और हर क्षेत्र के लिए उन्हें सशक्त बनाने के लिए डॉ मधुसुदन मालानी ने कलेक्टर व उप निदेशक से चर्चा की। इस दौरान कलेक्टर यूडी खान ने डॉ मालानी द्वारा गत दिनों चलाए गए सशक्त महिला उज्जवल जिला अभियान की प्रशंसा की और कहा कि महिलाओं में एमिनिया की कमी को दूर करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान में वे भी सहयोग करें। इसके अलावा महिलाओं को स्वरोजगार से जोडऩे के लिए कार्यक्रम चलाना चाहिए।
Share This Article
Leave a Comment