मुंबई प्रवासी सुशील रामस्वरूप गाड़िया ने Aadarsh Bal Niketan School का अवलोकन किया
झुन्झुनू। झुंझुनू प्रगति संघ मुंबई द्वारा संचालित चुना का चौक रानी सती रोड स्थित Aadarsh Bal Niketan School मे 11 दिसम्बर अपराहन 4 बजे झुंझुनूं निवासी मुंबई प्रवासी झुंझुनू प्रगति संघ मुंबई के सुशील रामस्वरूप गाड़िया पधारे।
विद्यालय आगमन पर गाड़िया का स्कूली छात्राओं द्वारा तिलकार्चन कर स्वागत किया गया। उन्होंने स्कूल प्रांगण में स्थापित सरस्वती प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा विद्यालय सचिव परमेश्वर हलवाई, स्कूल निदेशिका डॉक्टर अंशु लीला, स्कूल प्राचार्य श्रीमती अनीता मंहमिया, कार्यकारिणी सदस्य डॉ डीएन तुलस्यान एवं नरेंद्र वर्मा ने गाड़िया का दुपट्टा औढाकर स्वागत करते हुए प्रतीक चिन्ह भेंट किया।

गाड़िया ने पूरी स्कूल बिल्डिंग, कंप्यूटर लैब, क्लासरूम, स्कूल के पीछे खेल भवन एवं स्कूल में स्थापित झूलो इत्यादि का अवलोकन कर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा की स्कूल में आकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है।
स्कूल निदेशिका डॉक्टर अंशु लीला से उन्होंने स्कूल प्रगति के संबंध में रिजल्ट एवं विद्यार्थियों की संख्या इत्यादि के बारे में जानकारी लेकर बधाई दी।
उन्होंने कहा कि आदर्श बाल निकेतन स्कूल से उनका तथा उनके पिता स्वर्गीय श्रीमान रामस्वरूप जी गाड़िया का हमेशा से ही विशेष लगाव रहा और उन्हीं की इच्छा अनुसार उनका परिवार भी हमेशा ही स्कूल की प्रगति विकास के बारे में सोचते रहता हैं।
चंद्रकांत बंका, झुन्झुनू
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – एक पहल संस्थान ने जरूरतमन्द बेटी की Marriage में किया सहयोग