निसिंग/02 अक्तूबर (जोगिंद्र सिंह)।आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता आरती रानी और पानीपत महिला विंग की जिला अध्यक्ष संतोष शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में जनता महंगाई से त्रस्त है। उन्होंने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि हर महिला को साहसी होना चाहिए। आरती रानी ने कहा कि उज्जवला योजना का नाटक करने वाली भाजपा सरकार ने रसोई गैस के दाम काफी बढ़ा दिये हैं।
उन्होंने कहा कि इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आम आदमी पार्टी की नीतियों को हर गांव के हर घर-घर तक पहुंचाया जा रहा है।परिवार जोड़ो अभियान’ के बारे में भी बात करते हुए उन्होंने कहा कि, अभियान के तहत पूरे हरियाणा में 49 लाख परिवारों के पास आम आदमी पार्टी पहुंचेगी।

लोगों के समर्थन के लिए पार्टी की तरफ से एक नंबर भी जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी लोगों के घर जाकर उनके मुद्दे सुनने का काम कर रही है और दिल्ली व पंजाब की नीतियों को प्रत्येक गांव में लोगों तक पहुंचाया रहा है।
बस्तली के प्रगतिशील किसान विक्रम चौधरी बेलर द्वारा तीन सालों से कर रहे हैं किसानों के फसल अवशेष प्रबंधन का कार्य।
निसिंग/02 अक्तूबर (जोगिंद्र सिंह)।
गांव बस्तली के प्रगतिशील किसान विक्रम चौधरी फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर तीन सालों से बेलर द्वारा पराली की गांठें बना कर पराली का प्रबंधन कर रहे हैं और साथ मे ही किसानों को जागरूक भी कर रहे कि किसान धान के अवशेषों में आग न लगाकर बेलर द्वारा प्रबंधन करें या मिट्टी में ही मिलाएं।
प्रगतिशील किसान विक्रम चौधरी ने बताया कि किसान ज्यादा से ज्यादा फसल अवशेष प्रबंधन के लिए सरकार ने बेलर पर धान लगने के तुरंत बाद ही सब्सिडी देनी चाहिए ताकि लोग इस स्कीम का ज्यादा से ज्यादा लाभ सकें और बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार मिल सके। उन्होंने बताया कि मैं तीन सालों से कार्य कर रहा हूं जिससे लगभग तीस परिवारों को रोजगार भी मिला हुआ है और हरियाणा सरकार भी किसानों को एक हजार रुपए किसानों को दे रहीं हैं।
विक्रम चौधरी किसानों को जागरूक करने के साथ-साथ कस्टम हायरिग सेंटर में उपलब्ध हैप्पी सीडर, फ्लो, मल्चर व रोटावेटर जैसे आधुनिक कृषि उपकरणों का प्रयोग करने की सलाह दे रहे हैं। विक्रम ने कहा कि किसानों को चाहिए कि वे धान की कटाई के बाद जो फसल अवशेष बच जाते हैं, उनमें आग न लगाकर उनका प्रबंधन स्ट्रा बेलर मशीन से करें।
इससे किसान अधिक अतिरिक्त आमदनी अर्जित कर सकते हैं और पर्यावरण प्रदूषित होने से बचा सकते हैं। जिससे जमीन के मित्र कीटों की सुरक्षा होगी और जमीन व जल स्वच्छ व स्वस्थ रहेगा तथा भूमि की उपजाऊ शक्ति बढ़ेगी। इन मशीनों का अधिक से अधिक प्रयोग करें और फसल अवशेषों को खेत में ही समायोजित करें। इससे भूमि की उपजाऊ शक्ति भी बरकरार रहती है।
चौधरी ने कहा कि किसान फसल अवशेष प्रबंधन के तहत कार्य करेंगे तो वो अपनी आय में बढ़ोत्तरी करेंगे। कृषि विभाग के अधिकारी और हल्का पटवारी भी फसल अवशेष प्रबंधन के लिए किसानों को गांव गांव में जाकर कैम्प लगाकर लोगों को जागरूक भी कर रहे है। चौधरी ने कहा कि ने कहा कि धान फसल अवशेषों में आग लगाने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है।
यदि कोई किसान ऐसा करता हुआ मिलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।आग लगने वालों पर पन्द्रह हजार रुपए जुर्माना और सजा का भी प्रावधान है।उन्होंने कहा कि कई किसान फसल अवशेषों को खेत में ही जलाकर मित्र कीटों को नष्ट कर देते है। किसानों को फसल अवशेषों के प्रबंधन के लिए विभाग कई तरह की मशीनें अनुदान पर दिए जाती हैं।

निसिंग में राइस मिलों से निकलने वाली राखी व छिलके से लोग परेशान, अधिकारी नहीं करते करवाई।
निसिंग/02 अक्तूबर (जोगिंद्र सिंह)। निसिंग साम्भली मोड़ से कुचपुरा तक दर्जनों राइस मिल है।इन मिलों से निकलने वाले प्रदुषण और गंदगी से आमजन परेशान है।
बता दें कि करनाल कैथल स्टेट हाईवे से गुजरा आसान नहीं है। दोनों और धान से ओवरलोड ट्रकों की सड़क बीच में ही लंबी-लंबी लाइनें लगी रहती हैं। जिसमें हर समय यहां से गुजरने वाले वाहनों का भी हादसों का डर बना रहता है। ट्रक चालक राइस मिल के अंदर धान के ट्रकों को ले जाते काफी देर तक ट्रकों को सड़क बीच में ही खड़ा कर देते हैं। जिसमें दोनों और जाम की स्थिति पैदा हो जाती है स्कूल और कॉलेज में पहुंचने वाले बच्चे भी देरी से पहुंचते हैं।
इस मिलों की चिमनियां रात-दिन धुआं व राख उगलती है।दूसरी ओर राइस मिलों से निकलने वाले छिलके के कण व धूल आंखों को परेशान कर रहे है। जिसमें राजगीरों को आंखों के रोग व आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस धूल के कारण अस्थमा रोगी बढ़ रहे हैं।
इन राइस मिलों की ओर किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं है।आसपास के किसान व गांवों के लोग प्रभावित हैं। कई उद्योग निसिंग, औंगद और कुचपुरा गांव से एक किलोमीटर के दायरे में हैं। खेतों में फसलों पर भी धूल जमा रहती है।
फसल की हाथों से कटाई तो दूर कंबाईन से भी बड़ी मुश्किल से हो पाती है।राइस मिलों के धुएं, राख और छिलके से राहिगिरो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।लोग अक्सर नाना प्रकार की बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। बता दे कि राइससेलर में सैला कच्चा मिल दो प्रकार के होते हैं।
सैला मिल से धान को धोकर दूषित जल मिल से बाहर निकाल दिया जाता है। पानी के साथ इन मिलों से राख और चिमनियों से धुआं निकलता है। कच्चे राइस मिल से धान का छिलका उतारा जाता है, जिसकी धूल करनाल कैथल स्टेट हाईवे से गुजरने वाले राहगीरों को प्रभावित करती है।आज तक प्रदूषण फैलाने वाले इन मिलर्स पर शासन प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। जिससे प्रदूषण का खामियाजा जनता को अपने स्वास्थ्य व जमीन को खराब कर भुगतना पड़ रहा है।
स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स ने कॉलेज में किया पौधारोपण।
निसिंग/02 अक्तूबर (जोगिंद्र सिंह)।बाबू अनन्त राम जनता महाविद्यालय की एन.सी.सी. (ईकाई) द्वारा स्वच्छ भारत अभियान पखवाड़े के अन्तर्गत श्रमदान, साहित्यिक, सांस्कृतिक, पौधे लगाकर जागरूकता रैली निकालकर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए।
उक्त समस्त गतिविधियां प्रबंधन समिति के प्रधान चौधरी तेजवीर सिंह की प्रेरणा, प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल के निर्देशन एवं लेफ्टिनेंट डॉ. अमित कुमार टाया एनसीसी अधिकारी की देखरेख में संपन्न हुई।
स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स ने कॉलेज प्रांगण में पौधे रोपित किए।
अंग्रेजी विभाग की अध्यक्षा डॉ. कुसुम द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के बारे में संदेश देते हुए सभी कैडेट्स को देश प्रेम, नैतिक उत्थान व समाज में व्याप्त अनेक समस्याओं के समाधान के लिए प्रेरक व्याख्यान दिया। सभी कैडेट्स ने महाविद्यालय में निर्मित स्व. चौधरी ईश्वर सिंह की समाधि एवं प्रतिमा के आसपास सफाई की व पौधे रोपित किए।
एनसीसी कैडेट्स ने भाषण, निबंध एवं कविता पाठ प्रतियोगिताओं में भी सक्रिय भाग लिया। उक्त गतिविधियों की विस्तार से जानकारी देते हुए लेफ़्टिनेंट डॉ.अमित कुमार ने बताया कि एनसीसी कैडेट्स द्वारा गांव कौल में स्वच्छता अपनाओ जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को साफ सफाई के बारे में संदेश देकर स्वयं भी समाज को साफ सुथरा बनाने की शपथ ली। उन्होंने बताया कि इस अभियान में बाईस एनसीसी कैडेट्स द्वारा सक्रिय भाग लिया गया।
सभी कैडेट्स ने अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।