उत्तर प्रदेश के चित्रकूट के जिलाधिकारी Abhishek Anand ने जनपद में बन रहे रुर्बन मिशन के तहत Multipurpose Complex (Auditorium) का औचक निरीक्षण किया

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट के जिलाधिकारी Abhishek Anand ने जनपद में बन रहे रुर्वन Multipurpose Complex (Auditorium) का औचक निरीक्षण किए । निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड को निर्देशित किये कि लाइट व साउंड अच्छी क्वालिटी का रहना चाहिए उन्होंने कहा कि इसे चार-पांच दिन में तैयार कर टेस्टिंग कराएं ।
उन्होंने फॉल सीलिंग के बारे में जानकारी लिए एवं निर्देशित किया कि जल्द से जल्द इसे पूर्ण कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि जो स्टेज पर पीछे बोर्ड बनेगा उस पर बॉर्डर भी लगवाए । जिलाधिकारी ने राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड को निर्देशित किया कि आप्टर का सैंपल मुख्य विकास अधिकारी को दिखाएं । उन्होंने कार्यदाई संस्था को यह भी निर्देशित किए कि मैनपॉवर बढ़ाकर लगातार तेजी से एक माह के अंदर इसे पूर्ण कराएं कहा कि फर्श पर कारपेट भी लगाए ।
जिलाधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड, अपर परियोजना प्रबंधक उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड इत्यादि शामिल रहे।
जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम, व किचन रूम का भी निरीक्षण किये एवं ऐई इलेक्ट्रॉनिक को निर्देशित किया कि जो किचन में केविल जा रही है उसको अंडरग्राउंड कराएं । जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था से कहा कि म्यूजियम के ग्राउंड में जो जमीन खाली है उसे मिट्टी से भरें । उन्होंने कहा कि गेट का मॉडल अच्छा होना चाहिए। कहा की म्यूजियम में जो भी समाने लगाई जा रही है क्वालिटी पूर्ण होनी चाहिए किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, जिला विकास अधिकारी राजकुमार त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ, अपर परियोजना प्रबंधक उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड रामफल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।