फरार आरोपी न्यायालय में पेश

Aanchalik Khabre
1 Min Read
logo

राजेंद्र राठौर
झाबुआ, पुलिस अधीक्षक अगम जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के निर्देशन में तथा एसडीओपी पेटलावद सोनू डावर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कल्याणपुरा अनिल बामनिया के नेतृत्व में थाना कल्याणपुरा के अपराध क्रमांक 128 /2018 धारा 279, 337, 338 भादवी के आरोपी आमिर पिता शकूर खान निवासी नजरपुर थाना घटिटृया जिला उज्जैन के विरुद्ध जेएमएफसी झाबुआ द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था,

जिस पर पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा ₹3000 का इनाम घोषित किया गया था,

आरोपी की तलाश हेतु टीम को घटिया उज्जैन भेजा गया था किंतु वह नहीं मिला था ,लेकिन वहां के थाने के संपर्क में लगातार रहते हुए उसकी तलाश की गई ,
जो दिनांक 19 अप्रैल 2023 को जेएमएफसी झाबुआ के न्यायालय पेश हुआ है,
थाना कल्याणपुरा पुलिस द्वारा लगातार दबाव बनाए रखने के कारण आरोपी न्यायालय में पेश हुआ है आरोपी वर्ष 2018 से फरार था ,

स्थाई वारंट की तामिली में थाना प्रभारी कल्याणपुरा अनिल कुमार बामणिया सऊनि ज्ञान बहादुर एवं आरक्षक रविंद्र बर्थडे, राहुल तथा जिला उज्जैन के उपनिरीक्षक बल्लू सिंह मंडलोई का विशेष योगदान रहा है

Share This Article
Leave a Comment