अश्विनी श्रीवास्तव
चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में स्थापित कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जो शिकायतें लो वोल्टेज तथा विद्युत हड़ताल से संबंधित आ रही है उनका संज्ञान लेकर त्वरित समाधान कराया जाए तथा जितने फीडर संचालित हैं वहां पर तैनात कार्मिकों की उपस्थिति चेक करा लिया जाए। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देशित किया गया कि सभी उप जिलाधिकारियों से इस आशय की सूचना ले ली जाए कि जो संविदा कर्मी लगाए गए हैं उनके द्वारा विद्युत संचालन का कार्य किया जा रहा है अथवा नहीं तथा जिन संविदा कर्मियों द्वारा विद्युत संचालन में रुचि नहीं ली जा रही है उनके विरुद्ध कार्यवाही के लिए पत्र भिजवाया जाए। मुख्य विकास अधिकारी से अपेक्षा की गई कि अध्यापकों, लेखपालों की उपस्थिति तथा पेयजल की समस्या से संबंधित विकास भवन में संचालित कंट्रोल रूम को भी इससे जोड़ दिया जाए। उन्होंने कहा कि विद्युत संचालन में जिनके द्वारा लापरवाही की जा रही है, उन संविदा कर्मियों को चिन्हित करके उनके विरुद्ध कार्यवाही के लिए पत्र भेजा जाए। उन्होंने कंट्रोल रूम में संचालित नंबर 05198 -298090, 8765473609 एवं 8737991456 की क्रियाशीलता को चेक किया तथा उपस्थित कर्मचारियों को निर्देश दिए कि जो विद्युत से संबंधित शिकायतें आ रही हैं, उनको तत्काल अधिशासी अभियंता विद्युत को बताएं ताकि निस्तारण कराया जा सके इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी राम जन्म यादव सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
संविदा कर्मियों द्वारा विद्युत संचालन में रूचि न लेने पर की जाए कार्यवाही – डीएम
Leave a Comment
Leave a Comment