राजेंद्र राठौर
5 सदस्यीय समिति के साथ राजस्व प्रशासन द्वारा 25 अप्रेल को किया जावेगा सीमांकन ।
झाबुआ। नगर से लगे हुए ग्राम गडवाडा में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणजनों द्वारा प्रशासन को की गई शिकायत एवं प्रशासन के संज्ञान में शासकीय भूमि पर अतिकमण करने तथा इस भूमि पर मकान निर्माण अवैध रूप् से किये जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया है। राजस्व निरीक्षक वृत-01 झाबुआ के द्वारा अश्विन उर्फ पिंटू भूरिया, बाबू पिता भावसिंह, करणसिंह सकरिया,नेताम पिता पिंजू, रमेश पिता बदिया, रेमू पिता मंगा, गजराजसिंह नाहरसिंह, पांगला पिता कीडिया को सीमांकन के लिये सूचनापत्र जारी किया है। ज्ञातव्य है कि गडवाडा में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करके भवनो का अवैधानिक तरिके से निर्माण कर लिया गया है। इन ग्राम वासियों को जारी नोटिस में कहा गहा गया है कि ग्राम गडवाडा में स्थित शासकीय भूमि स्वामी स्वत्व की भूमि सर्वे नंबर 265 रकबा 0220 की भूमि के सीमांकन के लिये 25 अप्रेल 2023 को पटवारी एवं राजस्व अमले के साथ ही पांच सदस्यीय समिति द्वारा किया जावेगा । जारी सूचनापत्र में कहा गया है कि इन सभी लोगों को 25 अप्रेल को मौके पर उपस्थित होने के लिये ताकीद दी गई है । नोटीस में कहा गया है कि अगर से लोग समय एवं तिथि को उपस्थित नही रहते है तो अनुपस्थिति की दशा में भी सीमांकन किया जाकर प्रक्रिया पूरी की जावेगी । 25 अप्रेल को सीमांकन के साथ ही ग्राम पंचायत के माध्यम से चुना डाल कर सीमांकन गा्रमीणो के सहयोग से किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
ज्ञातव्य है कि गडवाडा में सांसद कार्यालय के आसपास इन लोगों सहित अतिक्रमणकारियों ने सरकारी जमीन पर कब्जा करके बिना वैध अनुमति से भवनों का निर्माण कर लिया है। सीमांकन होने के बाद सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही भी की जासकती है ।