मुख्यमंत्री 22 जनवरी को आएंगे सिंगरौली-आंचलिक ख़बरें-शिवप्रसाद साहू

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 19 at 2.17.37 PM

 

मुख्यमंत्री सिंगरौली को देंगे तीन बड़े निर्माण कार्यों की सौगातें

सिंगरौली.प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय प्रवास पर 22 जनवरी को सिंगरौली आएंगे। प्रदेश की ऊर्जाधानी सिंगरौली को मुख्यमंत्री जी कई बड़ी सौगातें देंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जिले के 25 हजार गरीब परिवारों को मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना के तहत आवासीय पट्टे प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री जी सिंगरौली में मेडिकल कालेज, माइनिंग कालेज तथा बरगवां में बनाए जाने वाले रेलवे ओवर ब्रिज का भूमिपूजन करेंगे। मेडिकल कालेज की लागत 248 करोड़ रुपए, माइनिंग कालेज भवन की लागत 60 करोड़ रुपए तथा बरगवां रेलवे ओवर ब्रिज की लागत 35 करोड़ रुपए है। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री जी बैढ़न विकासखण्ड के ग्राम हर्रवाह में 35 करोड़ रुपए की लागत तथा चितरंगी विकासखण्ड के ग्राम चकरिया में 31 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले दो सीएम राइज स्कूल भवनों का भी भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री जी द्वारा जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ कई निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया जा रहा है। इन कार्यों से जिले के विकास को गति मिलेगी।WhatsApp Image 2023 01 19 at 2.17.36 PM
समारोह में शामिल होंगे कई विशिष्ट अतिथि:- मुख्यमंत्री जी एनसीएल मैदान में आयोजित समारोह में निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे तथा सिंगल क्लिक से किसानों के बैंक खाते में किसान कल्याण निधि प्रदान करेंगे। इस समारोह में भारत सरकार के रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह जी की विशेष तौर पर उपस्थिति रहेगी। समारोह में प्रदेश के श्रम एवं खनिज मंत्री तथा सिंगरौली जिले के प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, तकनीकी शिक्षा, कौशल एवं खेल तथा युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, सांसद श्रीमती रीति पाठक, विधायकगणों तथा अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।

Share This Article
Leave a Comment