बरेली जिले के नवाबगंज तहसील के गांव जरेली से बीडीसी सदस्य चुने गए गुलशन हैदर की गोली मारकर हत्या कर दी गई उनकी हत्या के बाद जरेली के BDC ki सीट रिक्त हुई वार्ड नंबर 19 के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से डॉ एके गंगवार की पत्नी डॉ मीनाक्षी गंगवार और पूर्व ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र गंगवार उर्फ पिंटू की पत्नी सुनीता गंगवार बीडीसी के उपचुनाव के मैदान में थीं आज बीडीसी के उपचुनाव की मतगणना संपन्न हुई जिसमें पूर्व ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र गंगवार उर्फ पिंटू की पत्नी सुनीता गंगवार को 756 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी डॉ मीनाक्षी मात्र 352 वोट ही हासिल कर पाई. इस तरह से सुनीता गंगवार ने वोटों से भारी जीत हासिल की .सुनीता गंगवार की जीत की खबर सुनकर उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ी उनके समर्थक इरशाद अंसारी चेला केसर सिंह गंगवार गुड्डू जैदी, दानिश , सुनीता गंगवार की भारी जीत पर उनके पति धर्मेंद्र कुमार पिंटू ने समस्त कार्यकर्ताओं और वोटरों का आभार व्यक्त किया और आगे होने वाले ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में प्रबल दावेदार बनकर सुनीता गंगवार मैदान में उतरने को बेताब हैं