बहेड़ी में ए डी जी ने किया औचक निरीक्षण व फ्लैग मार्च कर जनता से भी हुए रूबरू।
दरअसल एडीजी बरेली जोन आशुतोष चंद्र ने त्यौहारों के मद्देनजर शहर के सभी लोगों से रूबरू होकर शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने का आवाहन किया इसके अतिरिक्त आने व सीओ ऑफिस का निरीक्षण किया। इसी दौरान एडीजी ने पुलिस फोर्स लेकर शहर में शांति बनाए रखने के वास्ते फ्लैग मार्च कर लोगों में यह पैगाम दिया त्योहारों के मद्देनजर कोई विवाद न हो पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।
एडीजी ने शहर में हो रही बाइक चोरी व अन्य चोरियों को रोकने के लिये पुलिस को विशेष निर्देश दिए। तथा चारों थानों के प्रभारियों को बुलाकर उनके साथ मीटिंग की इस दौरान एसपीआरए संसार सिंह वासियों बहेड़ी मौजूद रहे।
बहेड़ी में ए डी जी ने किया औचक निरीक्षण-आंचलिक ख़बरें-मोअज़्ज़म हुसैन
Leave a Comment
Leave a Comment