हमारे सपने ट्रस्ट की तरफ से होम्योपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक एल्बम 30 वितरित की गई-आंचलिक ख़बरें-राजेश शर्मा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2021 06 14 at 5.34.34 PM 1

 

न‌ई दिल्ली( राजेश शर्मा )- कोरोना महामारी ने बहुत लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त किया है, इसलिए आने वाले समय में हमें कोरोना से बचने के लिए बहुत ध्यान रखना है। खुद को इतना मजबूत बना कर रखना है कि किसी भी तरह का संक्रमण हमें या हमारे बच्चों को प्रभावित ना कर सके इसलिए आज दिल्ली में हमारे सपने ट्रस्ट की तरफ सेWhatsApp Image 2021 06 14 at 5.34.34 PM होम्योपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक एल्बम 30 वितरित की गई ।
जिसके लिए हमारे सपने ट्रस्ट के संस्थापक नवीन खेड़ा और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती गीता खेड़ा , डॉक्टर डी सी प्रजापति , डाॅ डॉक्टर प्रिंस कुमार , प्रदेश मंत्री इम्प्रीत सिंह बक्शी और जमाल हैदर का और हमारे सपने की पूरी टीम ने धन्यवाद किया।
वक्त के हालात को समझते हुए हमें बहुत अधिक सावधानी रखनी है जब तक संक्रमण का असर इस दुनिया में थोड़ा सा भी रहे तब तक सुरक्षा निर्देशों का पालन करना है मांस पहनना है और छोटे बच्चों की सिंह का भी पालन करना है, और इसके साथ साथ ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता खेड़ा जी ने लोगों को वैक्सीन का महत्व समझाने की भी भरपूर कोशिश की ताकि लोग वैक्सीनेशन करवा कर खुद के और अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित कर सकें।

Share This Article
Leave a Comment