मध्य प्रदेश के कटनी जिले के प्रशासनिक अधिकारी सतर्क,निरंतर सर्वे कार्य जारी रख बुखार से प्रभावितों का हो रहा बेहतर इलाज

News Desk
By News Desk
5 Min Read
WhatsApp Image 2023 04 24 at 85455 AM
#image_title

मध्य प्रदेश
जिला कटनी से रमेश कुमार पाण्डे

जिले के प्रशासनिक अधिकारी सतर्क,निरंतर सर्वे कार्य जारी रख बुखार से प्रभावितों का हो रहा बेहतर इलाज

समझाईश के साथ-साथ जारी है दवाई और सफाई का कार्य

जिला कटनी – पान उमरिया, बहोरीबंद और बड़वारा क्षेत्र के 10 ग्रामों में दानेदार तेज बुखार वाले मरीजों के सर्वे एवं उपचार कार्य का सिलसिला जारी है। कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम निरंतर ग्रामीणों के संपर्क में है, और हर बीमार की गहन निगरानी की जा रही है

सीएमएचओ डॉ प्रदीप मुडि़या ने बताया कि जिले के 10 गांव में 93 लोग दानेदार एवं तेज बुखार से प्रभावित हैं। जिसमें पान -उमरिया के ग्राम खाम्हा के 24, मुरवारी के 12, दशरमन के 21, पौड़ी का 1 नेंगई के 2 तथा सरसवाही के 2 मरीज शामिल है। इसी तरह बहोरीबंद क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाकल के 4, मझगवा के 9 एवं पिपरिया के 4 मरीज है। जबकि विकासखंड बड़वारा की भुड़सा ग्राम के 14 मरीज है।

कलेक्टर की अपील रही प्रभावी

कलेक्टर अवि प्रसाद की उस अपील का ग्राम वासियों में व्यापक और प्रभावी असर देखने मिला जिसमें उन्होंने ग्रामीणों से बीमारी नहीं छिपाने बल्कि आगे आकर बताने का आग्रह किया था। ताकि उसका उपचार किया जा सके श्री प्रसाद ने आग्रह किया था कि दानेदार बुखार सहित हर बीमारी का उपचार उपलब्ध है। बीएमओ डॉ बी के प्रसाद ने बताया कि पान -उमरिया क्षेत्र के नेंगई, सलैया और पौंडी खुर्द में बुखार प्रभावित लोगों ने स्वयं स्वास्थ्य कर्मियों से संपर्क कर बीमारी की जानकारी दी। इसके तत्काल बाद इनका उपचार भी शुरू हो गया है।

जारी है सर्वे

स्वास्थ्य विभाग सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की संयुक्त टीम द्वारा प्रभावित ग्रामों में घर-घर सर्वे का सिलसिला जारी है। ताकि बुखार प्रभावितों का प्रथम चरण में ही चिन्हांकन कर समुचित उपचार किया जा सके जिससे अन्य लोगों में संक्रमण फैलने की संभावना न रहे।

ग्रामीणों को दी जा रही समझाइश

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रदीप मुडि़या ने सलाह दी गई है की सर्दी, खांसी, आँखें लाल, तेज दानेदार बुखार आने पर खसरा रोग होने के लक्षण हो सकते है। अतः तत्काल इसकी सूचना नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में देवे। खसरा गंभीर बीमारी है, ये दैवीय प्रकोप से नहीं होती। अतः उपचार लेना न भूलें। खसरा रोग संक्रामक वायरस के कारण मरीज के छींकने एवं खासने से फैलने वाला रोग होने के कारण संक्रमित व्यक्ति के पास मास्क लगाकर जायें। तेज दानेदार बुखार होने पर भी पौष्टिक भोजन लें, गुनगुना पानी पियें और आराम करें ताकि कुपोषित होने से बचा जा सके। 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को एम. आर. का टीका अवश्य लगवायें। श्री मुडि़या ने ग्रामीणों से अपने घरों के आसपास किसी भी प्रकार की गंदगी और पानी का रूकाव न होने देने की सलाह दी है।

जिला कलेक्टर अवि प्रसाद ने जिलेवासियों से ऐसे किसी भी प्रकरण की सूचना मिलने पर तत्काल इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला टीकाकरण अधिकारी (9479898341) या अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में देने की अपील की है।

सफाई और दवाई दोनों जरूरी

ग्रामीणों में सफाई और दवाई के संयुक्त मूल मंत्रों का व्यापक असर दिखने लगा है। ग्रामीणों में जहां व्यक्तिगत साफ-सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ी है, तो वहीं वे अपने परिवेश को भी साफ और स्वच्छ बना रहे हैं।

कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सफाई व्यवस्था के तहत ग्राम खाम्हा मं रूके हुए पानी की निकासी हेतु कच्ची नाली की खुदाई कराकर पानी निकासी की व्यवस्था कराई गई। इसके साथ ही ग्राम मुरवारी एवं दशरमन में विभिन्न स्थलों की नालियों की सफाई कराई जाकर ग्रामों में कीटनाशक दवा का छिड़काव भी किया गया।

Share This Article
Leave a Comment