Adopt To Education के अंतर्गत प्रकाशवती सर्वहितकारी विद्या मंदिर स्कूल में संस्था के दो पूर्व छात्रों ने एक-एक बच्चे को Adopt किया

विद्या भारती में Adopt To Education के अंतर्गत प्रकाशवती सर्वहितकारी विद्या मंदिर स्कूल केशव नगर जालन्धर की प्रबंध समिति के सदस्य श्री सुमेश लूथरा , प्रबंधक श्री वरिंदरपाल बंटी एवं उपाध्यक्ष श्री राजेश के प्रयासों से आज संस्था के दो पूर्व छात्रों श्री विक्रांत बाली जी एवं भिक्षु नागपाल ने एक-एक बच्चे को अडॉप्ट किया एवं उन्होंने एक-एक बच्चे की पढ़ाई पूरी करने के लिए *₹11000/- एवं ₹11000/- की राशि प्रकाशवती सर्वहितकारी विद्या मंदिर स्कूल में जमा करवाई।
इन्होंने आगे भी स्कूल के हर कार्य में सहयोग देने का आश्वासन दिया प्रबंध समिति एवं समस्त विद्या भारती ने तहे दिल से इस पुनीत कार्य के लिए इनका आभार प्रकट किया ।