लोगों को दिया स्वच्छता का संदेश
चित्रकूट।गायत्री परिवार के परिजनों के साथ युवाओं ने रविवार को मंदाकिनी नदी में सफाई की। युवाओं ने बूड़े हनुमानजी मंदिर के पास नदी से कचरा साफ किया।
युवा समाजसेवी जुगनू खान ने बताया कि अभियान में जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला, जिलाधिकारी सतना अनुराग वर्मा के साथ नगरपालिका कर्वी, नगर पंचायत नयागांव के अधिकारी-कर्मचारी आदि का सहयोग मिल रहा है। गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक डा. रामनारायण त्रिपाठी ने कहा कि स्वच्छता अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से इसमें सहयोग की अपील की। सफाई अभियान में सुनील निषाद, रामबाबू गुप्ता, प्रदीप तिवारी आदि का सहयोग है।