स्नेह यात्रा काफ़िला बैनाकुंड माता मंदिर पहुंचा,महाराज जी का हुआ भव्य स्वागत
आंचलिक खबरें/शिवप्रसाद साहू
सिंगरौली/- मध्यप्रदेश सरकार के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश के 52 जिलों में स्नेह यात्रा कार्यक्रम एक साथ संचालित है वहीं सिंगरौली जिले में भी यह 16 अगस्त 2023 को शुभारंभ किया गया जो चल कर छठवे दिन भैसाऊड बैनाकुंड मंदिर पहुंचा जहां उपस्थिति लोगों ने पूज्य स्वामी जी महाराज का कलश फूल माला के साथ भव्य स्वागत किया गया।बता दें कि यह स्नेह यात्रा पंचायत बार चयनित ग्राम पंचायतों में पूज्य स्वामी भयंकरानद जी महाराज व बाबा विनोद दास जी महाराज उत्तर प्रदेश सीतापुर के नेतृत्व में एवं जन अभियान परिषद जिला सिंगरौली स्नेह यात्रा के जिला प्रभारी राजकुमार विश्वाकर्मा जी के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है।पूज्य महाराज जी ने बैनाकुंड माता मंदिर परिसर में सत्संग के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि यह स्नेह यात्रा का मतलब है आपस में प्रेम,भाईचारा, एकता अखंडता,हम सब एक मिल जुल कर रहे।साथ ही उन्होंने प्रेम सद्भावना का सुझाव दिया।यात्रा में गायत्री परिवार से एवं अन्य विशिष्ट लोग शामिल रहे।यात्रा की तय रूट चार्ट के तहत प्रथम खण्ड में कुन्दवार, परसोहर,मझिगवा,डोडकी होते हुए भैसाहुन में जन संवाद के पश्चात दोपहर सहभोज का आयोजन बैनाकुंड मंदिर प्रांगण में किया गया। द्वितीय खंड में यात्रा ग्राम खम्हरिया कला,कर्थुआ,भर्रा,पराई,धवई होते हुये रात्रि विश्राम ग्राम पंचायत धवई रात्रि एवं सह भोज संत्संग का आयोजन किया जायेगा।अगले दिवस की यात्रा हरफरी से प्रारंभ होकर गढोर,धानी, रेहदा कोरसर,लालीमाटी,बर्दी,बरहट धरौली पहुंचेगी।स्नेह यात्रा में सम्मिलित विशिष्ट जन बाबा विनोद दास जी महराज,गायत्री परिवार,ग्राम पंचायत सरपंच एवं सचिव ग्रामीण जन के साथ विकास खण्ड समन्वयक प्रभुदयाल दाहिया एवं नवांकुर संस्थाए व प्रस्फुटन समिति के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।