मनीष गर्ग खबर सतना
जिले के कृषि विभाग से संबंधित अब तक तीन मामलों पर प्रतिपक्षी कांग्रेस की ओर से सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी आगामी 27 फरवरी से शुरू होने वाले राज्य विधानसभा सत्र में की गई है। दरअसल प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के बीपीएल कार्डधारी एससी वर्ग के किसानों को अनुदान पर दिए जाने के लिए खरीदे गए कृषि उपकरणों में नियमों की कथित अवहेलना के संबंध में धार जिले के कुक्षी विधानसभा के कांग्रेस विधायक सुरेन्द्र सिंह बघेल द्वारा एक सप्ताह पहले ही विधानसभा सचिवालय को अपने सवाल भेज दिए गए थे। नई कड़ी में उन्होंने कृषि विभाग सतना में गत वर्ष अक्टूबर में हुए तबादलों के संबंध में जो अतारांकित सवाल लगाया है, वह सीधे सामान्य प्रशासन से संबंधित है, जिसका जवाब प्रस्तुत
किए जाने की तारीख 27 मार्च नियत है। जानकार सूत्रों के मुताबिक विधायक सुरेन्द्र सिंह बघेल का विधानसभा में लगाया गया तीसरा सवाल कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग सतना के द्वारा एक साल पहले जनवरी और दिसंबर 2022 में क्लाईमेट स्मार्ट विलेज परियोजना के अंतर्गत कृषकों की निजी भूमियों पर करवाए गए फार्म पोंड (तालाब) निर्माण से संबंधित है। इन्हीं सूत्रों के मुताबिक कृषि उपकरणों से संबंधित विधायक के सवालों पर सदन में शासन की ओर से जवाब दिए जाने के लिए 21 मार्च की तारीख नियत की गई है। इसके अलावा क्लाइमेट एवं स्मार्ट विलेज परियोजना के तहत फार्म पोंड निर्माण से संबंधित सवालों पर 21 मार्च और नीति विरूद्ध कथित तबादलों से संबंधित सवालों पर शासन की ओर से विधानसभा के सदन में 27 मार्च को जवाब प्रस्तुत किए जाने की संभावना है।