देश के आर्थिक विकास में Agarwal Samaj की बड़ी भूमिका है : केके गुप्ता

Aanchalik khabre
12 Min Read

Agarwal Samaj अहमदाबाद द्वारा भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल सभा का आयोजन

Gujrat: Agarwal Samaj अहमदाबाद द्वारा भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल जन समर्थन सभा का आयोजन रविवार प्रातः रानी शक्ति मंदिर शाहीबाग क्षेत्र में किया गया। सभा में Agarwal Samaj अहमदाबाद से जुड़े हुए हजारों की संख्या में प्रतिष्ठित महिला पुरुष समाजजन सम्मिलित हुए।
सभा को संबोधित करते हुए पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष और उदयपुर संभाग के प्रमुख उद्योगपति केके गुप्ता ने कहा कि आगामी 7 मई को पूरे गुजरात राज्य में लोकसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। राज्य की कुल 26 लोकसभा सीट में से सूरत संसदीय क्षेत्र से भाजपा के लोकप्रिय उम्मीदवार निर्विरोध रूप से जीत दर्ज कर चुके हैं तथा शेष 25 सीट पर हमें कमल खिलाना है और दिल्ली में मोदी जी के हाथों को मजबूती प्रदान करनी है।
के के गुप्ता ने कहा कि हमारा Agarwal Samaj देश की आर्थिक उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिका
के के गुप्ता: Agarwal Samaj देश की आर्थिक उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिका
उन्होंने कहा कि मोदी जी का यह संकल्प है कि वर्ष 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा करना है और मेरा यह दावा है कि वर्ष 2047 तक मोदी जी की सरकार भी रहेगी और इसी प्रकार से जैसे कि पिछले 10 वर्षों में हमने सुशासन और विकास की ओर अग्रसर सरकार को देखा है उसी प्रकार से प्रत्येक देशवासी हमारे देश को विकसित और विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनते हुए भी देखने का सौभाग्य प्राप्त करेगा।
गुप्ता ने कहा कि एक बार उनसे एक पत्रकार ने प्रश्न किया कि मोदी जी की सरकार का एजेंडा क्या रहता है? तो मैंने उत्तर दिया कि यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी की सरकार का कोई एजेंडा निश्चित नहीं रहता है मोदी जी विकसित भारत राष्ट्रवाद एवं सनातन धर्म के अलावा मोदी जी की सरकार वह कार्य करती है जिसकी किसी एजेंट में उल्लेख नहीं होता देशवासियों ने सर्जिकल स्ट्राइक को देखा जो पूर्व एजेंट में नहीं था दुश्मन देश की सीमा में घुसकर आतंकवादियों को तबाह कर दिया।
देश ने यह भी देखा कि उपग्रह चांद के दक्षिणी ध्रुव पर जहां विश्व का कोई भी देश नहीं पहुंच पाया था और मोदी जी की सरकार में चंद्रयान मिशन ने सफलता प्राप्त की और आज चांद पर तिरंगा झंडा लहरा रहा है। देश की राजधानी नई दिल्ली में पिछले वर्ष विश्व की 20 आर्थिक रूप से शक्ति संपन्न राष्ट्रों की बैठक हुई जिसे जी-20 नाम दिया गया है इस सम्मेलन को पूर्व एजेंट में नहीं लिया गया था तथा रूस एवं यूक्रेन के युद्ध में देश के 28 हजार नौजवान युवाओं को सुरक्षित वापस अपने वतन में लाने का एजेंडा में कोई लेखा-जोखा नहीं था, देश की आवश्यकता अनुसार एजेंडा को बनाया जाता है और तुरंत उसको इंप्लीमेंट करने की ताकत अगर किसी में है तो देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी में है।
मोदी जी जब राज्य गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब एक बार अमेरिका द्वारा उन्हें वीजा नहीं दिया गया था और वर्तमान का समय है कि अमेरिका के राष्ट्रपति भी यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी की प्रतीक्षा में कई घंटे तक खड़े रहते हैं। विश्व में जब कोरोना नाम की बीमारी फैली हुई थी तो भारत देश ही था जिसके द्वारा सर्वप्रथम वैक्सीन बनाई गई और भारत सरकार द्वारा अन्य देशों को भी निशुल्क रूप से कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई गई।

के के गुप्ता ने कहा कि हमारा Agarwal Samaj देश की आर्थिक उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिका और योगदान रखता है

रूस देश और यूक्रेन के मध्य जब युद्ध छिड़ा हुआ था तब संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी के सम्मुख प्रार्थना की गई थी कि वह दोनों देशों के मुखिया से बात करके युद्ध रुकवा दे क्योंकि भारत देश के प्रधानमंत्री में ही यह ताकत संभव है। युद्ध कल के समय वहां एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे भारत देश के लगभग 28 हजार बच्चे फंसे हुए थे तब मोदी जी ने यूक्रेन के प्रधानमंत्री को बात करके युद्ध रुकवा दिया।
देश के ओजस्वी गृहमंत्री श्री अमित भाई साहब को जब प्रकरण के बारे में पता चला तब तुरंत ही उन्होंने मोदी जी से बात की और भारत सरकार द्वारा ऑपरेशन गंगा चलाकर हमारे देश के सभी बच्चों को सकुशल लेकर आए। इसके साथ ही भारतीय बच्चों के साथ-साथ भारत के पड़ोसी मुस्लिम देशों के बच्चों ने भी कागज पर तिरंगा और अशोक चक्र बनाकर अपने आप को भारतीय बताया और युद्ध से बाहर निकाल कर सकुशल अपने घर को लौट सके।
गुप्ता ने कहा कि हमारा Agarwal Samaj देश की आर्थिक उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिका और योगदान रखता है। आजादी के समय और उससे पूर्व में भी हमारे समाज से कई बड़े उद्योगपति हुए हैं जिनकी पीढ़ियां आज भी व्यापार कर रही हैं और देश को आगे बढ़ा रहे हैं। हमारा Agarwal Samaj 36-कोम को रोजगार देने वाला समाज है। राजस्थान राज्य की बात की जाए तो उदयपुर क्षेत्र से ही अनिल अग्रवाल प्रशांत अग्रवाल, जेपी अग्रवाल अनिल सिंघल प्रशांत अग्रवाल गोविंद अग्रवाल आदि ऐसे बड़े उद्योगपति और समाजसेवी हैं जो प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से लगभग तीन लाख लोगों को रोजगार मुहैया करा रहे हैं।
इस प्रकार यह भी कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं है कि 3 लाख मत हमारे Agarwal Samaj बंधु के पास है और जब कभी कोई समाज का बंधु चुनाव में खड़ा होगा तो यह तीन लाख की संख्या में मत एक तरफा हमारे Agarwal Samaj के प्रत्याशी को ही प्राप्त होंगे। लेकिन इस सब के बावजूद भी हमारा समाज राजनीतिक दृष्टिकोण से पिछड़ा हुआ है। समाज को आगे लाने के लिए मेरे द्वारा राजस्थान राज्य में समाज की प्रत्येक जिला इकाई तक अपना संदेश पहुंचाया गया और बात रखी कि गत संपन्न विधानसभा चुनाव में जहां-जहां भी Agarwal Samaj के बंधु राजनीति में सक्रिय हैं वह अपने राजनीतिक दल से टिकट की मांग अवश्य रखें।
उन्होंने कहा कि यह लोकसभा चुनाव दो राजनीतिक दल नहीं बल्कि दो विचारधाराओं के मध्य का चुनाव है। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के रूप में राष्ट्रवादी विचारधारा है जो यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों से देश की जनता की सेवा कर रहे हैं इसके साथ ही 10 वर्ष के अल्प कार्यकाल में ही देश को आर्थिक उन्नति और प्रगति की ओर ले जा रहे हैं। मोदी जी की सरकार द्वारा सनातन धर्म की सुरक्षा और संरक्षण की दिशा में भी सकारात्मक प्रयास करते हुए देश के प्रत्येक निवासी के मन में राष्ट्रवाद की भावना का क्रांतिकारी संचार किया गया है।
22 जनवरी 2024 का वह क्षण कोई भी सनातन धर्म प्रेमी नहीं भूल सकता है जिस दिन हमारे आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु  राम भगवान लगभग 500 वर्ष के बाद अपने घर में पुनः विराजित हुए। मोदी की सरकार में ही अयोध्या में भव्य  राम मंदिर का निर्माण हुआ। वहीं दूसरी ओर एक विचारधारा है जो सनातन धर्म और हिंदुत्व पर प्रहार करती है और उनके राजनीतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष यहां तक भी टिप्पणी कर चुके हैं कि प्रभु  राम का देश में कोई अस्तित्व नहीं है।

मोदी जी का सपना है कि 2047 तक देश विश्व गुरु व आत्मनिर्भर बने

हमारी पार्टी के संस्थापक पुरुष भारत रत्न आदरणीय अटल बिहारी वाजपेई जी की 13 दिन की सरकार मात्र एक वोट से गिर गई थी तब विपक्ष के लोग यह कह कर मजाक उड़ाते थे कि जिस दिए में तेल नहीं सरकार चलाना खेल नहीं, और पूरा देश देख रहा है कि भाजपा ने एक ऐसे कुशल व्यक्तित्व के हाथ में देश की बागडोर दे रखी है जो व्यक्ति संगठन रूप से इतना मजबूत है जिसकी कल्पना हमने कभी नहीं की थी और पिछले 10 वर्ष से लोकसभा में पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है।
मोदी जी का सपना है कि 2047 में देश विश्व गुरु बनेगा इस सपने को साकार करने के लिए हमें पूरी ताकत और ऊर्जा के साथ भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी कर्मठ ऊर्जावान दूर दृष्टि रखने वाले श्री नरेंद्र भाई मोदी जीवन पर्यंतक देश का नेतृत्व सोपना होगा।
उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी के सबसे प्रमुख सहयोगी ओजस्वी गृहमंत्री  अमित भाई शाह को माना जाता है। अमित भाई शाह और मोदी जी ने गुजरात राज्य में मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के रूप में भी साथ में कार्य किया है। गृहमंत्री अमित भाई के नेतृत्व में हमारे देश एवं देश की सीमाएं पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं। पिछले 10 वर्षों में आतंकवाद और नक्सलवाद का पूरा खात्मा हो चुका है धारा 370 हट चुकी है। 2014 से पहले हम किसी भी सार्वजनिक क्षेत्र अथवा बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर एक स्पीकर सुनते थे कि किसी भी लावारिस वस्तु को हाथ नहीं लगाए उसके अंदर बम हो सकता है लेकिन अब यह घोषणा हमें नहीं सुनाई पड़ती। यह प्रमाण है कि अब देश सुरक्षित हाथों में है।
विशाल समर्थन सभा में नरेंद्र मोदी विचार मंच मिशन न्यू इंडिया के राष्ट्रीय संयोजक रवि चाणक, लोकसभा प्रत्याशी दिनेश मकवाना, एचपी गुप्ता, गोपी राम गुप्ता अध्यक्ष श्याम ग्रुप का कंपनी, शरद कुमार अग्रवाल प्रदेश महामंत्री गुजरात प्रदेश, भाजपा नेता रोहन गुप्ता, डॉ हंसमुख अग्रवाल जिला अध्यक्ष, अतुल गुप्ता प्रदेश पदाधिकारी भाजपा, भवानी सिंह शेखावत, संजय टिबरेवाड अध्यक्ष रानी शक्ति, विनोद अग्रवाल मेयर मथुरा, पुष्पा बिंदल प्रदेश अध्यक्ष गुजरात प्रदेश महिला अग्रवाल सम्मेलन, नरेंद्र राजपुरोहित, डोली निमेतिया, नीता अग्रवाल, अतुल मिश्रा भाजपा प्रकोष्ठ संयोजक आदि की उपस्थिति रही।
                                                                                                                                      अहमदाबाद से चंद्रकांत बंका
Share This Article
Leave a Comment