ABGP के ग्राहक सेवा केंद्र में हुई बैठक-आँचलिक ख़बरें-रवि आनंद

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2021 08 14 at 5.29.52 PM

पटना। एबीजीपी दक्षिण बिहार द्वारा शनिवार को साप्ताहिक बैठक रामनगर बंगाली टोला के ग्राहक सेवा केंद्र में आयोजित किया गया जहां सदस्यों ने जनसमस्याओं पर चर्चा कर समाधान के लिए संचालक एडवोकेट नागेंद्र कुमार जी को अधिकृत किया गया। इस बैठक में प्रांतीय सचिव प्रोफेसर अरुण सिन्हा जी ने संस्था के विस्तार के बारे में बताया कि अभी जिला स्तर पर संयोजक बनाया जा रहा है । इसके तहत एडवोकेट अशोक कुमार को नवादा ,BDO ऑफिस से सेवानिवृत्त हुए अनिल जी को नालंदा, पूर्व शिक्षक चंदन सेन जी को भागलपुर और शौरभ जी को मुंगेर का संयोजक बनाया गया है वही कुमार गौरव को गया और लोकेश कुमार को शेखपुरा में संगठन खड़ा करने की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने बताया कि सितंबर माह के पहले सप्ताह में बिहार साहित्य सम्मेलन प्रांगण में एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाना है जिसकी रूपरेखा तैयार होते ही घोषणा की जाएगी। ग्राहक सेवा केंद में sbi क्रेडिट कार्ड के बिल को लेकर आए एक ग्राहक (नाम नहीं बताने पर राजी) ने बताया कि क्रेडिट कार्ड कंपनी ग्राहकों का शोषण करती है चुकी ग्राहक संगठीत नहीं है इसलिए उन्हें कोर्ट कचहरी का डर दिखाया जाता है और मनमानी की जाती है। बैठक में एडवोकेट संजय सिन्हा के अलावा वीरेन्द्र कुमार ने भी चर्चा में हिस्सा लिया।

Share This Article
Leave a Comment