मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के ग्राम पिपलधार में ग्राम सामाजिक एनिमेटर मध्य प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत गठित मध्य प्रदेश समपरीक्षा समिति के तहत निर्धारित मापदंडों के अनुसार सामाजिक अंकेक्षण कार्य हेतु चयनित किया गया था मध्य प्रदेश के जिलों में मनरेगा प्रधानमंत्री आवास जैंसे स्तर पर हितग्राही मूलक केंद्रीय योजनाओं के अंकेक्षण कार्य हेतु नियुक्ति की गई थी मध्य प्रदेश के प्रत्येक जनपद ब्लाक में ग्राम सामाजिक एनिमेटर सोशल ऑडिट की नियमावली के तहत कार्यरत हैं लेकिन चयन होने के बाद नियमित रूप से कार्य न मिलने के कारण ग्राम सामाजिक एनिमेटर के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है आपसे ज्ञापन पत्र के माध्यम से निम्न बिंदुओं पर विनम्र निवेदन करता है ग्राम सामाजिक एनिमेटर की मांग सभी ग्राम सामाजिक एनिमेटरो को पूरे वर्ष प्रतिमाह कार्य दिया जावे सामाजिक अंकेक्षण का व्यापक प्रचार प्रसार किया जावे जो अभी नहीं किया जा रहा सामाजिक एनिमेटरो कर्मचारियों को निश्चित मासिक मानदेय प्रदान किया जावे तथा यात्रा भत्ता भुगतान के प्रावधान किए जावे ग्राम सामाजिक संपरीक्षा समिति सदस्यों को सामाजिक अंकेक्षण सत्यापन अवधि का मानदेय मनरेगा की मजदूरी के हिसाब से प्रदाय किए जाने का प्रावधान किया जाए सामाजिक अंकेक्षण का कार्य करने वाले कर्मचारियों को मेडिकल बीमा एवं टर्म इंश्योरेंस की सुविधा प्रदाय की जाए पंचायत से संबंधित अन्य योजनाओं का सोशल ऑडिट सामाजिक एनिमेटरो के माध्यम से कराए जावे ताकि ग्राम सामाजिक एनिमेटर को नियमित मिल सके जिससे उनके परिवार की उदर पूर्ति आसानी से हो सके कलेक्टर महोदय के माध्यम से मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन दिया ज्ञापन देने वालों में वीरेंद्र मीणा, विक्रम सिंह राजपूत, विकास मिश्रा, रमेश विश्वकर्मा, प्रकाश लोधी, बंदना राठौर, सुनील धाकड़, दीपक किरार, रविशंकर, आसिफ खान, स्वागी यादव, बबीता केवट, विक्रम कुशवाहा, प्रीति प्रजापति, नारायण सिंह, पूजा, सत्यम यादव, नीलेश नामदेव एवं अनिल प्रजापति द्वारा ज्ञापन दिया गया।
नियमित काम नहीं मिलने से ग्राम सामाजिक एनिमेटर के सामने रोजगार का संकट-आंचलिक ख़बरें-भैया लाल धाकड़
