लोगों को Ayodhya में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए किया आमंत्रित
भितरवार। आगामी 22 जनवरी 2024 को Ayodhya में श्री राम लाल की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके लिए अयोध्या से अभिमंत्रित Akshat Kalash Yatra जगह-जगह निकली जा रही है। इसी क्रम में अयोध्या से अभिमंत्रित Akshat Kalash Yatra को लेकर नगर में सोमवार को उत्साह और उमंग के बीच विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और राम भक्तों सहित अन्य अनुषांगिक संगठनों के सहयोग से भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसका जगह-जगह नगर वासियों ने पुष्प वर्षा करते हुए पूजा अर्चना के साथ स्वागत किया।
सोमवार को नगर के वार्ड क्रमांक 13 स्थित राम जानकी मंदिर से Ayodhya से अभिमंत्रित आए Akshat Kalash को भगवान श्री राम के छायाचित्र के साथ पालकी में रखकर राम भक्तों के साथ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संगठन के अलावा कई अनुसांगिक संगठनों के सहयोग से भगवान श्री राम के दरबार के स्वरूपों से सजी आकर्षक झांकी के साथ भव्य Akshat Kalash Yatra निकाली गई
जिसमें 251 महिलाओं के द्वारा नगर की जीवनदायनी पार्वती नदी के दियादाह घाट से गंगाजल भरा और सर पर कलश रखकर यात्रा में मांगलिक गीत गाते हुए यात्रा की शोभा बढ़ाई तो वही कई राम भक्त भगवान जय जय श्री राम के नारे लगाते हुए ढोल नगाड़ों की धुन पर नाचते गाते हुए निकले इसके चलते पूरे नगर का माहौल राम नाम के नाम में रमता हुआ नजर आया।
तो वही नगर वासियों ने पालकी में सवार भगवान श्री राम और अयोध्या से आए अभिमंत्रित Akshat Kalash जगह-जगह पूजन किया और जगह-जगह नगर वासियों के द्वारा पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। इस दौरान कई जगह रंग बिरंगी आतिशबाजी तो कई जगह धूम धड़ाका ढोल नगाड़ों की धुन पर सुनाई दिया तो कई युवा भगवान श्री राम की भक्ति में शरावोर होकर अपने आप को नाचने से नहीं रोक सके।
लोगों को Akshat Kalash Yatra के साथ आमंत्रण दिया जा रहा
इस दौरान नगर के राम जानकी मंदिर से निकाली गई Akshat Kalash Yatra का समापन नगर के प्राचीन गोलेश्वर महादेव मंदिर पर पूरे विधि विधान के साथ पूजन कर किया गया। वही अयोध्या से आए अभिमंत्रित अक्षत कलश को भितरवार नगर में शामिल 12 मंडलों में भेजा जाएगा जहां लोगों को 22 जनवरी को Ayodhya में भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया जाएगा इसी प्रकार नगर में भी लोगों को Akshat Kalash Yatra के साथ आमंत्रण दिया गया।
नगर में निकाली गई Akshat Kalash Yatra के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख दीपक भार्गव ने अपने उद्बोधन ने कहा कि 1528 में बाबर द्वारा Ayodhya में श्री राम मंदिर तोड़कर निर्माण की गई मस्जिद के विरोध में हिंदुओं का आंदोलन आरंभ हो गया था। इन पांच सौ वर्षों में अबतक हिंदुओं ने मंदिर की मुक्ति के लिए 76 युद्ध लड़े और कई आंदोलन भी हुए।
इनमें लाखों हिंदुओं का बलिदान हुआ। इन बलिदानों व आंदोलनों के कारण ही आज भगवान श्री राम भव्य मंदिर बन रहा है। दीपक भार्गव ने कहा ने सत्य ही कहा, ‘भाव-विभोर कर देने वाली इस बेला की प्रतीक्षा में पांच शताब्दियां व्यतीत हो गईं।
Ayodhya में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए उलटी गिनती प्रारंभ
दर्जनों पीढ़ियां अपने आराध्य का मंदिर बनाने की अधूरी कामना लिए भावपूर्ण सजल नेत्रों के साथ ही इस धराधाम से परमधाम में लीन हो गईं, किंतु प्रतीक्षा और संघर्ष का क्रम सतत जारी रहा।’ बस दो दिन और! श्री राम मंदिर निर्माण के लिए उलटी गिनती प्रारंभ हो चुकी है। राम जन्मभूमि मुक्ति के लिए पिछले 500 वर्षों में लाखों हिंदू धर्मावलंबियों का बलिदान और इस आंदोलन में अपना जीवन होम कर देने वालों का योगदान व्यर्थ नहीं गया।
उन्हें बलिदानों के बल पर आज राम मंदिर 500 वर्ष बाद बनकर तैयार हुआ है। इस दौरान प्रमुख रूप से वहीं बैठक में परिवार विचार के सैकड़ो सदस्य उपस्थित रहे। तो वहीं प्रमुख रूप से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान के जिला संयोजक डॉक्टर कौशलेंद्र, जिला उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह चौहान, राजू चौधरी, राकेश पराशर ,विक्रम पाल, संजीव बंसल, धर्मेंद्र चौहान, सुरेश उपाध्याय, पूर्व विधायक जवाहर सिंह रावत, निर्मल शर्मा,रामू शर्मा, शंकर सिंह गुर्जर, उपेंद्र परमार, रानू दुबे, आयुष पालीवाल, मनोज शर्मा, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सीमा यादव, रामेश्वर सिंह रावत, कमलेश खटीक सहित कई सैकड़ो की तादाद में लोग शामिल हुए।
Visit our social media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre