द्वारका सेक्टर-22 में आल द्वारका रेजिडेंट फेडरेशन ने भारत का पहला ई-रावण दहन आयोजित किया।
द्वारका के PACIFIC मॉल में आल द्वारका रेजिडेंट फेडरेशन ने ई-रावण दहन कर एक नए परंपरा का आगाज किया।
आल द्वारका रेजिडेंट फेडरेशन ने ई-रावण दहन कर विजयदशमी के मौके पर खास संदेश दिया कि बगैर पॉल्युशन मुक्त त्यौहार उत्साह से मना सकते है इस आयोजन के साक्षी एसडीएम पीयूष मोहंती(साउथ वेस्ट) और सिविल डिफेंस की टीम समेत निगम पार्षद कमलजीत सहरावत, द्वारका प्रोग्रेसिव क्लब की अध्यक्ष उर्मिला शर्मा, ADRF अध्यक्ष अजीत स्वामी, रोबिन शर्मा उपाध्यक्ष व द्वारका के दूसरी संस्थाए भी रही मौजूद।
एडीआरएफ (ADRF) ने द्वारका प्रोग्रेसिव क्लब द्वारा की जा रही कार्यशैली को भरपुर सराहते हुए (डीपीसी) को सम्मानित करने के अलावा द्वारका की कई संस्थाओं को प्रोत्साहन हेतु सम्मानित किया गया ।
द्वारका प्रोग्रेसिव क्लब संस्था के आह्वान पर द्वारका वासियों ने व मार्किट एसोसिएशन ने एकत्रित होकर सिंगल प्लास्टिक का उपयोग न करते हुए द्वारका को प्रदूषण रहित बनाने के लिए “प्लास्टिक-मुक्त द्वारका” बनाने का दृढ़ संकल्प लिया ।
इस अनूठे पहल की सबने तारीफ की भविष्य के लिए त्यौहार मनाने की एक नई परम्परा की शुरुवात हो गई बगैर पॉल्युशन के E – रावण दहन के लोगों को फायदा बताते हुए फेडरेशन ने इस प्रयोग को एक नई पहचान दी।