–सदर थाना क्षेत्र के सदर बाजार स्थित अति व्यस्ततम स्टेशन रोड में अचानक एक दुकान में देर रात को आग लग जाने के कारण अफरातफरी का माहौल हो गया आग इतनी भयानक थी की जब तक आग पर काबू पाया जा सका तब तक तीन दुकान उसके चपेट में आ गया , खास बात ये थी की एक दुकान में करीब दर्जन भर गैस सिलेंडर रखा हुआ था जो आग के कारण बारी बारी से फटता चला गया गनीमत थी की इसमे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ हलाँकि बाद में दमकल की गड़िया आयी और लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया इस अगल्गी में
कपड़ा , झाड़ू और कोजी स्वीट कॉर्नर का गोदाम करीब तीन दुकान सहित उसमे रखे सारा सामान जल कर राख हो गया बताया जाता है की इसमे करीब सात लाख के सामान जल कर खाक हुए हैं .