Dr.Ambedkar एक महान भारतीय राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे
कुरुक्षेत्र : केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सूरजभान कटारिया ने कहा है की संविधान निर्माता Dr.Ambedkar एक महान भारतीय राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे।
भारतीय संविधान के निर्माता, सामाजिक न्याय के पुरोधा, क्रांन्तिकारी Dr.Ambedkar को सिर्फ शोषित, वंचित, पिछड़ो के नेता तक ही सीमित करना जातिगत मानसिकता का परिचायक है।

उन्होंने कहा की आज हमें अगर कहीं भी खड़े होकर अपने विचारों की अभिव्यक्ति करने की आजादी है, समानता का अधिकार है तो यह डॉ आंबेडकर जी के संघर्षों से मुमकिन हो सका है भारत वर्ष का जनमानस सदैव उनका कृतज्ञ रहेगा।
सूरज भान कटारिया ने कहा संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर, देश -समाज के अहम कार्यो से सर्वश्रेष्ठ बने है, ऐसे महापुरुष बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर दलित समाज के ही नहीं देश के धरोहर है।
Dr.Ambedkar का जीवन सामाजिक क्रान्ति का सशक्त उदाहरण है
Dr.Ambedkarके 68 वे महापरिनिवार्ण दिवस (6 दिसम्बर) की पूर्व संध्या पर डॉ. बी. आर. आंबेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी गांव मथाना में कटारिया ने आज कहा है की हम सभी को भारत रत्न बाबा साहब को याद करके श्रद्धाजंलि अर्पित करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर समाज के महापुरूषो का जीवन संदेश देश की उन्नित में अहम भूमिका निभाता है, डॉ. अंबेडकर का जीवन सामाजिक क्रान्ति का सशक्त उदाहरण है हम सभी को अपने महापुरूषों की सामाजिक जीवनी को जीवन में धारण करना चाहिए।
अश्विनी वालिया, कुरुक्षेत्र
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें –शिक्षा विभाग का State Level Culture Festival का आयोजन