एम्बुलेंस को नहीं लगा फोन, महिला ने आटो मे दिया बच्ची को जन्म

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 59


हमीरपुर जनपद के मौदहा विकास खण्ड से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है जहां पर एम्बुलेंस को बार बार फोन नहीं लगने पर भी प्रसूता को आटो रिक्शा से सीएचसी मौदहा लाते समय रास्ते मे बच्चे का जन्म हो गया।
हमीरपुर जनपद के मौदहा विकास खण्ड के गांव करगांव निवासी चन्द्र पाल की पत्नी रानी के देर शाम प्रसव पीडा होने लगी।जिससे प्रसूता की सास और गांव की आशा बहू चतुर कुमारी ने कई बार 102 और 108 एम्बुलेंस के लिए फोन किया लेकिन उनका फोन न लगने के कारण अंत मे उन्होंने आटो रिक्शा मे सीएचसी मौदहा आना उचित समझा।

. बताते चले कि जब वह आटो रिक्शा से मौदहा सीएचसी प्रसूता को लेकर आ रहे थे लेकिन सीएचसी मौदहा से करीब15किलोमीटर की दूरी तय करने मे समय लग जाने के कारण मौदहा और कम्हरिया के बीच मे ही प्रसूता ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दे दिया।जिसे उसी दशा मे सीएचसी मौदहा लाया गया जहां बच्ची की साफ सफाई कर दवा और टीकाकरण की औपचारिकता पूरी की गई।जच्चा बच्चा दो स्वस्थ्य हैं।

Share This Article
Leave a Comment