हमीरपुर जनपद के मौदहा विकास खण्ड से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है जहां पर एम्बुलेंस को बार बार फोन नहीं लगने पर भी प्रसूता को आटो रिक्शा से सीएचसी मौदहा लाते समय रास्ते मे बच्चे का जन्म हो गया।
हमीरपुर जनपद के मौदहा विकास खण्ड के गांव करगांव निवासी चन्द्र पाल की पत्नी रानी के देर शाम प्रसव पीडा होने लगी।जिससे प्रसूता की सास और गांव की आशा बहू चतुर कुमारी ने कई बार 102 और 108 एम्बुलेंस के लिए फोन किया लेकिन उनका फोन न लगने के कारण अंत मे उन्होंने आटो रिक्शा मे सीएचसी मौदहा आना उचित समझा।
. बताते चले कि जब वह आटो रिक्शा से मौदहा सीएचसी प्रसूता को लेकर आ रहे थे लेकिन सीएचसी मौदहा से करीब15किलोमीटर की दूरी तय करने मे समय लग जाने के कारण मौदहा और कम्हरिया के बीच मे ही प्रसूता ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दे दिया।जिसे उसी दशा मे सीएचसी मौदहा लाया गया जहां बच्ची की साफ सफाई कर दवा और टीकाकरण की औपचारिकता पूरी की गई।जच्चा बच्चा दो स्वस्थ्य हैं।